इजरायल और हमास के बीच आज युद्धविराम को लेकर बातचीत होगी। इजरायल, कतर में होने वाली बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि भेजेगा। इजरायल ने बीते दो जून को गाजा में सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हमास भी शनिवार को इजरायल के साथ 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हमास और इजरायल पहले भी कई बार समझौते के करीब पहुंचे थे, लेकिन कई बार अखिरी समय पर समझौता नहीं हो पाया।
कल यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात होगी। ट्रंप ने इससे पहले ट्रूथ सोशल पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि हमास इस सौदे को स्वीकार कर लेगा, वरना उनके लिए हालात और खराब हो जाएंगे। बताया जाता है कि ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ इस युद्धविराम की मध्यस्थता कर रहे हैं।
सीजफायर को लेकर वैश्विक दवाब झेल रहे नेतन्याहू के लिए दक्षिणी पंथी सहयोगी भी सिरदर्द बने हुए हैं। नेतन्याहू को गठबंधन के सहोयगी (दक्षिणपंथी गुट) ने धमकी दी है कि यदि सरकार ने सीजफायर किया तो वह अपना समर्थन वापस ले लेंगे। हमास के नेता इज्ज अल दीन अल हद्दाद ने जंग खत्म करने, गाजा से इजरायली सेना की वापसी, कैदियों की रिहाई और गाजा रि-डेवलप की मांग की है।
हमास और इजरायल के बीच 21 महीने जारी युद्ध में अब तक 60 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 1 लाख से अधिक लोग घायल हैं। गाजा के हालात पर 12 मई को संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट पेश की थी। मुताबिक अगर इजराइल पाबंदियां नहीं हटाता है तो गाजा में हर 5 में से 1 व्यक्ति भुखमरी की चपेट में आ सकता था। साथ ही 21 लाख लोगों को अकाल का सामना भी करना पड़ सकता था।
Updated on:
06 Jul 2025 02:28 pm
Published on:
06 Jul 2025 02:25 pm