
Taylor Swift endorses Kamala Harris
अमेरिका (United States Of America) में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब 2 महीने से भी कम समय बाकी है। 5 नवंबर को अमेरिकी जनता मतदान के ज़रिए अपने अगले राष्ट्रपति का चुनाव करेगी। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) उम्मीदवार हैं। आज, बुधवार, 11 सितंबर की सुबह (लोकल समयानुसार मंगलवार, 10 सितंबर की रात) को ट्रंप और हैरिस में पहली बार चुनावी डिबेट हुई, जिसमें दोनों आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। दोनों ने इस डिबेट में अपना प्रचार भी किया। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी खुलकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। कई मशहूर लोग भी इस चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों में से उस उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं जिसे वो वोट देंगे। अब मशहूर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने भी उस उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसे वो आगामी चुनाव में समर्थन देंगी।
टेलर स्विफ्ट ने दिया कमला हैरिस को समर्थन
टेलर स्विफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। टेलर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के ज़रिए कमला के लिए अपने समर्थन का ऐलान किया। टेलर ने चुनावी डिबेट देखने के बाद फैसला लेते हुए यह ऐलान किया और साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में वह कमला हैरिस और टिम वॉल्ज़ (Tim Walz) के लिए वोट देंगी।
उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को नीचे देखा जा सकता है।
वोटर्स से की रजिस्ट्रेशन की अपील
टेलर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में वोटर्स, खास तौर पर ऐसे वोटर्स जो पहली बार वोट डालेंगे, उनसे रजिस्ट्रेशन करने की भी अपील की। टेलर ने वोटर रजिस्ट्रेशन कहाँ किया जाए, वोटिंग की तारीख और जानकारी का लिंक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया।
यह भी पढ़ें- यागी तूफान ने वियतनाम में बरपाया कहर, अब तक 141 लोगों की मौत और 59 लापता
Updated on:
11 Sept 2024 12:14 pm
Published on:
11 Sept 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
