
Typhoon Yagi causes havoc in Vietnam
यागी तूफान (Typhoon Yagi) का वियतनाम (Vietnam), चीन (China) और फिलीपींस (Philippines) में असर अभी भी बरकरार है। यागी टायफून की वजह से इन तीनों देशों में काफी तबाही मची है। इस तूफान की वजह से प्रभावित लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। यागी तूफान की वजह से तीनों देशों में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और काफी परेशान भी। बड़ी संख्या में लोगों को इस तूफान की वजह से अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। यागी तूफान के खतरे को देखते हुए कई इलाकों में स्कूलों और ऑफिसों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। यागी तूफान की वजह से इन तीनों देशों में जान-माल का भी नुकसान हो रहा है, खास तौर से वियतनाम में।
अब तक 141 लोगों की मौत
वियतनाम में यागी तूफान की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड देखने को मिल रहे हैं। नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यागी तूफान की वजह से वियतनाम में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है।
59 लोग लापता
वियतनाम में यागी तूफान की वजह से 64 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
कई लोग घायल, घर-फसलें हुए तबाह
वियतनाम में यागी तूफान की वजह से कई लोग घायल भी हो गए हैं। बड़ी मात्रा में फसलें तबाह हो गई हैं। साथ ही कई घरों और इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई घर तो इस शक्तिशाली तूफान की चपेट में आकर तबाह भी हो गए हैं।
कुछ कमजोर हुआ यागी, पर खतरा अभी टला नहीं
रविवार को यागी तूफान कुछ कमजोर ज़रूर पड़ा, लेकिन इसका खतरा अभी भी टला नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और बिना ज़रूरत के अपने घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगेई को आग लगाकर मारने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड की भी हुई मौत
Updated on:
11 Sept 2024 11:27 am
Published on:
11 Sept 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
