
Terrorist Abu Shuja
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हालांकि इज़रायल की जंग सिर्फ एक आतंकी संगठन से नहीं है, बल्कि हमास का साथ देने वाले दूसरे आतंकी संगठनों से भी है। गाज़ा और आसपास के दूसरे आतंकी संगठनों के साथ ही लेबनान का आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह भी इज़रायली सेना के निशाने पर है। इज़रायल की सेना लगातार कई आतंकियों को मार गिरा रही है और हाल ही में इज़रायली सेना को एक और आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली।
आतंकी अबू शूजा को किया ढेर
इज़रायल ने हाल ही में आतंकी अबू शूजा (Abu Shuja) को ढेर कर दिया। अबू तुलकार्म ब्रिगेड नाम के आतंकी संगठन का कमांडर था। यह आतंकी संगठन वेस्ट बैंक के तुलकार्म नाम के शहर के साथ ही पूरे वेस्ट बैंक में सक्रिय है। अबू पूरे वेस्ट बैंक में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में था। इज़रायली एयर फोर्स ने अबू को जूडिया और सामरिया इलाके में हवाई हमले में मार गिराया।
Published on:
03 Jul 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
