29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेक्सास के कैम्प मिस्टिक में बाढ़ का कहर, कई बच्चियों सहित 51 की मौत, 25 अब भी लापता

Texas Camp Mystic Flood Victims: टेक्सास के कैम्प मिस्टिक में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, जिसमें चार बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब 25 बच्चियां अब भी लापता हैं और रैस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 06, 2025

Texas Camp Mystic Flood Victims

टेक्सास के कैम्प मिस्टिक में बाढ़। फोटो: वाशिंगटन पोस्ट

Texas Camp Mystic Flood Victims: अमेरिका में टेक्सास के हंट शहर में स्थित ग्वाडालूप नदी के किनारे बने ईसाई कैंप "कैम्प मिस्टिक" (Texas Christian camp tragedy) में आई अचानक बाढ़ के बाद बड़ा हादसा हुआ है। राज्य अधिकारियों ने बताया कि इस बाढ़ से 51 जनों की मौत हो गई और 23 से 25 लड़कियां ( texas flood victims) अब भी लापता हैं। हादसे में अब तक चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें रेनी स्मजस्त्रला, सारा मार्श, जैनी हंट और लीला बोनर शामिल हैं। बाढ़ आने के समय ये सभी बच्चियां कैम्प मिस्टिक (amp Mystic girls missing) में रुकी हुई थीं। टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने लोगों से विशेष रूप से प्रार्थना करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “हम प्रार्थना कर रहे हैं कि लापता लड़कियां सुरक्षित मिल जाएं।”

जान बचाने के लिए बनाई गई आपात योजना

बाढ़ के दौरान, रैस्क्यू टीमों ने लड़कियों को सुरक्षित निकालने के लिए पुल पर रस्सी बांध दी थी ताकि वे बहाव से बच सकें। बाढ़ का पानी लड़कियों के घुटनों तक आ चुका था लेकिन फिर भी उन्हें निकाल लिया गया।

केर काउंटी में कुल 51 मौतें, 14 बच्चे शामिल (Kerr County flood deaths)

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 बच्चे और 18 वयस्क शामिल हैं। इनमें से अधिकतर मौतें कैम्प मिस्टिक और आसपास के इलाकों में हुईं।

एक 8 साल की बच्ची और दो निदेशकों की भी मौत

मरने वालों में माउंटेन ब्रूक, अलबामा की एक 8 वर्षीय लड़की भी शामिल है। इसके अलावा, हार्ट ओ' द हिल्स गर्ल्स कैंप की निदेशक जेन रैग्सडेल और कैंप मिस्टिक के सह-मालिक रिचर्ड "डिक" ईस्टलैंड की भी मौत की पुष्टि हो गई है।

रैस्क्यू अभी भी जारी, हिल कंट्री में हालात गंभीर

टेक्सास के हिल कंट्री इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। ऑस्टिन के आसपास बारिश अभी थमी नहीं है, जिससे पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है। ट्रैविस काउंटी में भी कम से कम तीन मौतें और दस लोग लापता हैं।

स्थानीय लोगों में गुस्सा और शोक

स्थानीय निवासियों और बच्चों के परिवारों में दुख और आक्रोश है। कई माता-पिता प्रशासन की ओर से समय पर चेतावनी न देने पर सवाल उठा रहे हैं।

अधिकारियों की भावुक अपील

टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा, "यह सिर्फ एक आपदा नहीं, एक सामूहिक पीड़ा है। हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि लापता बच्चियां सुरक्षित मिलें।"

रैस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाढ़ के बाउ अभी भी नदी के किनारों, दलदली इलाकों और कैंप की इमारतों में तलाशी जारी है।

फॉरेंसिक और डीएनए जांच

शवों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फॉरेंसिक और डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बाढ़ की प्रशासनिक जांच

इस बात की जांच की जाएगी कि क्या कैंप प्रशासन ने समय पर बाढ़ की चेतावनी का पालन किया या लापरवाही हुई है।

कैम्पों की सुरक्षा पर सवाल

इस त्रासदी के बाद अमेरिका में ग्रीष्मकालीन कैम्पों की सुरक्षा और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं।

जलवायु परिवर्तन और अचानक बाढ़

पर्यावरणविद् इस घटना को जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती तीव्र और अनियमित बारिश से जोड़ रहे हैं।

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

कई पीड़ित परिवारों और बचे हुए बच्चों को इस अनुभव के बाद ट्रॉमा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।