
Leaders of Malaysia, Cambodia and Thailand (Photo - The Guardian on social media)
थाईलैंड (Thailand) और कंबोडिया (Cambodia) के बीच 4 दिन तक जंग चलने के बाद अब इस पर विराम लग गया है। दोनों देशों के लीडर्स ने आज सीज़फायर पर बात करने के लिए मलेशिया (Malaysia) में शांति-वार्ता की। इस शांति-वार्ता में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim), कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट (Hun Manet) और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई (Phumtham Wechayachai) मौजूद रहे।
तीनों देशों के लीडर्स की मुलाकात में इस बात पर सहमति बन गई कि थाईलैंड और कंबोडिया अब तुरंत ही सीज़फायर लागू करेंगे। यह सीज़फायर बिना किसी शर्तों का होगा और अब दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे।
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चार दिन तक चली इस जंग में अब तक 33 लोगों की मौत हुई। थाईलैंड में 1 सैनिक और 19 नागरिकों समेत 20 लोग मारे गए, तो वहीं कंबोडिया में 5 सैनिकों और 8 नागरिकों समेत 13 लोग मारे गए हैं। इस जंग की वजह से दोनों देशों में 130 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं दोनों देशों से करीब 2.7 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
Updated on:
28 Jul 2025 04:41 pm
Published on:
28 Jul 2025 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
