8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thanksgiving: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही मनाएंगी त्यौहार, उठाएंगी खाने की इन चीज़ों का लुत्फ

Thanksgiving 2024: सुनीता विलियम्स आज अंतरिक्ष में ही थैंक्सगिविंग का त्यौहार मनाएंगी। नासा ने उनके लिए खाने की कुछ चीज़ें भी भेजी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunita Williams in space

Sunita Williams in space

आज, 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका (United States Of America) समेत कुछ अन्य देशों में यह त्यौहार मनाया जाता है। अमेरिका में थैंक्सगिविंग एक बड़ा त्यौहार है और हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। थैंक्सगिविंग मनाने वाले देशों में यह त्यौहार अलग-अलग दिन यह त्यौहार मनाया जाता है। अमेरिकी लोग बड़े हर्षोल्लास से यह त्यौहार मनाते हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams), जो इस समय अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं, स्पेस में ही Thanksgiving 2024 मनाएंगी।

उठाएंगी खाने की इन चीज़ों का लुत्फ

थैंक्सगिविंग के लिए नासा (NASA) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station – ISS) पर स्मोक्ड टर्की, बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन, और मैश्ड पोटैटो जैसी खाने की चीज़ें भेजी हैं, जिसे खाकर सुनीता थैंक्सगिविंग मनाएंगी। सुनीता के साथ 3 अन्य एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर (Butch Wilmore), निक हेग (Nick Hague) और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। सुनीता और बुच को एक साथ 5 जून को स्पेस मिशन पर भेजा गया था और तभी से दोनों स्पेस में हैं।

अंतरिक्ष में ही मनाई थी दीपावली

सुनीता ने इससे पहले 31 अक्टूबर को अंतरिक्ष में ही दीपावली (Diwali) भी मनाई थी। साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष से सभी को दीपावली पर बधाई का संदेश भी भेजा था।

यह भी पढ़ें- चीन में बैक-टू-बैक तीसरे रक्षा मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, सेना हो रही कमज़ोर