10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NRI Special : सात समंदर पार छठ के पर्व पर इस देश में नजर आता है लघु भारत, जानिए

अमरीका में भारतीय समुदाय ( nri news in hindi) छठ का पर्व ( Chhath festival) भारत की तरह ही हर्षोल्लास से मनाता है। इस मौके बिहार (Bihar), झारखंड ( jharkhand)व पूर्वी उत्तरप्रदेश ( East up) मूल के भारतवंशी एक जगह एकत्र होते हैं और छठ का पर्व मनाते हैं। बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (Bjana) इस आयोजन की मेजबानी करता है। अमरीका ( america news in hindi) में फैडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA )के पूर्व प्रेसीडेंट और कम्युनिटी लीडर आलोककुमार ( Alok kumar )ने सीधे न्यूजर्सी से यह बात बताई।

2 min read
Google source verification
chhath_pooja.jpg

अमरीका में फैडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (federation of indian association) के पूर्व प्रेसीडेंट और कम्युनिटी लीडर ( community leader) आलोककुमार ने बताया कि सात समंदर पार परदेस में प्रवासी भारतीयों ( latest nri news in hindi) को अपना देश,अपना धर्म, अपनी कला व अपनी संस्कृति याद आती है तो वे मिलजुल कर कुछ ऐसा करते हैं कि सब एक जगह इकट्ठे हो कर त्योहार मनाएं।

40 बरस पुरानी संस्था

उन्होंने बताया कि अमरीका में प्रवासी भारतीयों ( The indian community) की 40 बरस पुरानी संस्था बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (Bihar jharkhand association of north america ) की मेजबानी में छठ का पर्व मनाया जाता है।

....
सामुदायिक व्यापक छठ पूजा
आलोककुमार ने बताया कि यह संस्था यूएसए में बिहार और झारखंड की संस्कृति जीवित रखती है। बजाना की मेजबानी में बिहार और झारखंड के समाज ने थॉम्पसन पार्क मोनरो में छठ पर्व जोश, उमंग और उल्लास से मनाया जाता है।


अब नियमित ईवंट बन गया
उन्होंने बताया कि खुशी की इस वेला में सात समंदर पार रहते हुए भी बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की मधुर यादें ताजा हो जाती हैं। बजाना ने कुछ बरसों पहले सामुदायिक व्यापक छठ पूजा का आयोजन शुरू किया था और अब यह आयोजन नियमित ईवंट बन गया है। वे तीन दिवसीय उपवास और पूजा करते ।हैं। कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूत न्यूयॉर्क भाग लेते हैं।


अपने दिन और रात लगा दिए
आलोककुमार ने बताया कि संस्था की पूरी कार्यकारी समिति छठ पूजा की योजना बनाने और सफलता से संपन्न करने के लिए कुछ हफ्तों के लिए अपने दिन और रात समर्पित करती है। भगवान सूर्य का आशीर्वाद पाने के लिए अर्घ्य व्यवस्था और प्रसाद वितरण के माध्यम से अभियान चलाते हैं। भारतवंशी परिवारों के सदस्यों ने उगते सूरज की पूजा में भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें:

NRI Special :पत्रिका की बड़ी जीत, ब्रिटेन-भारत FTA पर भविष्यवाणी सही निकली,मोदी ने किया टवीट

NRI Special : US presidential elections जब दुनिया के पुराने लोकतंत्र और सुरक्षा तंत्र की चूलें हिल गई थीं, जानिए

NRI Special : प्रवासी भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद है गांधी,पटेल और मोदी का प्रदेश! कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में