scriptये हैं दुनिया के सबसे अमीर नेता, कहां ठहरते हैं बाइडेन और पुतिन जैसे लीडर्स | Patrika News
विदेश

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर नेता, कहां ठहरते हैं बाइडेन और पुतिन जैसे लीडर्स

ये नेता दुनिया के 10 अमीर नेताओं में से हैं।

Mar 01, 2024 / 11:49 am

Jyoti Sharma

व्लादिमिर पुतिन
1/9

व्लादिमिर पुतिन की 200 बिलियन डॉलर संपत्ति के बाद न्यूयॉर्क के पूर्व चेयरमैन माइकल ब्लूमबर्ग दूसरे नंबर हैं, इनकी कुल संपत्ति 10,620 करोड़ अमेरिकन डॉलर है।

Mansour bin Zayed Al Nahyan
2/9

तीसरे नंबर पर मैनचेस्टर सिटी एफसी के मालिक शेख मंसूर बिन जायद नाह्यान हैं , इनकी नेट वर्थ 30 बिलियन डॉलर है।

ब्रेुनेई
3/9

ब्रेुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया की संपत्ति भी 30 बिलियन डॉलर है।

शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
4/9

UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के अमीर शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की संपत्ति 20 बिलियिन डॉलर है।

शेख खलीफा बिन राशिद अल मकतूम
5/9

दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन राशिद अल मकतूम की नेट वर्थ 14 बिलियन डॉलर है।

मोहम्मद बिन सलमान
6/9

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान की कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर है।

सिल्वियो बर्लुस्कोनी
7/9

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की नेट वर्थ 7 बिलियन डॉलर है।

इमेल्डा मार्कोस
8/9

फिलीपिंस की पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस की नेट वर्थ 6 बिलियन डॉलर है।

किम जोंग
9/9

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर है।

Hindi News / Photo Gallery / world / ये हैं दुनिया के सबसे अमीर नेता, कहां ठहरते हैं बाइडेन और पुतिन जैसे लीडर्स

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.