9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Viral: जिस किताब ने चोर को बनाया धार्मिक, उसी ने पहुंचाया जेल

Viral: ये चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा था, उस वक्त घर का मालिक सो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
thief started reading book in house for he gone stolen in Italy

प्रतीकात्मक छवि

Viral: आपने अब तक चोरी की कई खबरें सुनी होंगी लेकिन ऐसी चोरी आपने आज तक नहीं सुनी होगी। दरअसल इटली (Italy) में एक चोरी की ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक चोरी चोरी करने के लिए घर में तो घुसा लेकिन सामान पर हाथ साफ करते हुए उसे ऐसा कुछ दिखा जिसके बाद वो सामान छोड़कर उस चीज की तरफ आ गया ये थी एक धार्मिक किताब, ये किताब इस चोर को इतनी पसंद आई कि वो उसे मन लगाकर पढ़ने लगा और घंटों पढ़ता ही गया जब घर के मालिक की नींद खुली तो घर का नजारा देखकर उसके होश ही उड़ गए।

पढ़ने लगा ग्रीक की ये किताब

ये घटना इटली के रोम में हुई है। चोर बालकनी के रास्ते से एक घर में घुसा था। फिर इसे ग्रीक पौराणिक कथा वाली किताब ‘द गॉड्स एट सिक्स ओ क्लॉक’ दिखी तो वह पढऩे बैठ गया। इस बीच 71 वर्षीय मकान मालिक की आंख खुल गई और उसने पुलिस को फोन कर दिया। 38 वर्षीय चोर बालकनी से भाग रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि उसने पुलिस को बताया कि किसी से मिलने आया था, लेकिन गलत घर में घुस गया।

किताब के लेखक ने चोर को दे दी बुक

वहीं जब पुस्तक के लेखक जियोवानी नुची को पता लगा कि चोर पकड़े जाने से पहले उसकी किताब को पूरा नहीं पढ़ पाया, तो उन्होंने उसे किताब भेंट करने की इच्छा जताई। नुची ने कहा, मैं चाहता हूं कि वह इसे पूरा पढ़े। यह एक अवास्तविक कहानी है, लेकिन मानवता से भरपूर है। चोर के पास एक बैग भी था, जिसमें दूसरे घर से चुराए हुए महंगे कपड़े थे।