
Crowd gathered for Alexei Navalny funeral
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladmir Putin) के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की 16 फरवरी को जेल में मौत हो गई। नवलनी जनवरी 2021 से जेल में बंद थे और उन्हें पहले 11 साल और फिर 19 साल की जेल की सज़ा मिली हुई थी और जेल में ही उनकी मौत हो गई थी। कुछ लोग इसे सामान्य मौत बता रहे हैं तो कुछ इसके पीछे पुतिन का हाथ बता रहे हैं। नवलनी की मौत से रूस में भी कई लोगों में गुस्सा है और ऐसे में नवलनी की याद में देशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इस वजह से पुलिस ने 400 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया। आज नवलनी का अंतिम संस्कार है।
उमड़े हज़ारों लोग
नवलनी का अंतिम संस्कार आज रूस की राजधानी मॉस्को में हो रहा है। इस मौके पर हज़ारों की तादाद में लोग उमड़ पड़े हैं और चर्च बे बाहर लंबी लाइन लगा दी है।
पुलिस है तैनात
नवलनी के अंतिम संस्कार के मौके पर उमड़े लोगों की वजह से स्थिति काबू से बाहर न हो, इस लिए पुलिस अलर्ट भी है और चर्च के बाहर तैनात भी।
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 की तीव्रता
Published on:
01 Mar 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
