जर्सी आईलैंड के एक अपार्टमेंट में धमाके के बाद आग लग गई। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, विस्फोट के बाद तीन मंजिला इमारत भी पूरी तरह से ढह गई। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
उत्तरी फ्रांस के तट से दूर जर्सी आईलैंड के एक अपार्टमेंट में धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस धमाके के बाद एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह धमाका जर्सी की राजधानी सेंट हेलिएर में हुआ। फायर फाइटर, रेस्क्यू टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर लगातार बचाव और तलाशी अभियान चला रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके से एक रात पहले गैस की दुर्गंध आ रही थी।
आग पर पाया गया काबू, कारणों का नहीं चल रहा पता
स्थानीय लोगों ने गैस की बदबू आने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया था। खबर के मुताबिक, पुलिस को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे इस घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी को फौरन रवाना कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं पुलिस के मुख्य अधिकारी रोबिन स्मिथ ने कहा कि धमाके के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन लोगों को अटकलें लगाने से बचना चाहिए।
3 मंजिला इमारत पूरी तरह से ढही
आपातकालिन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, धमाके के बाद यह तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई। पुलिस का कहना है कि ये बहुत बड़ा धमाका था। ऐसा लग रहा था जैसे पहले यहां कोई इमारत थी ही नहीं। वहीं, कई फ्लैट्स से लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
सुरक्षित लोगों को किया गया शिफ्ट
बताया जा रहा है कि, इस इमारत में रह रहे 20 से 30 लोगों को पास के टाउन हॉल में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान लगभग 12 लोग लापता हैं। पुलिस प्रमुख रॉबिन स्मिथ ने कहा कि अभी तलाशी अभियान चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि इसमें कई दिन लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस्तांबुल के आलीशान होटल में लगी आग, सकुशल बचाए गए गेस्ट और कर्मचारी