1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहने के लिए 2023 में दुनिया में कौनसे शहर हैं सबसे बेहतर? देखें टॉप 10 लिस्ट

Most Liveable Cities In 2023: इस दुनिया में लाखों शहर हैं। पर उनमें से कुछ शहर ऐसे हैं जिनमें रहना सबसे बेहतरीन माना जाता है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 23, 2023

vienna.jpg

Most Liveable cities in world

एक रिपोर्ट के अनुसार इस दुनिया में करीब 40 लाख शहर हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। 40 लाख। रिकॉर्ड के अनुसार इस दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिनेमिन से 193 यूनाइटेड नेशन्स के मेंबर हैं और 2 नॉन मेंबर्स। इन सभी देशों के शहरों में करीब 40 लाख शहर हैं। हर देश की ही नहीं, उनके शहरों की लिविंग कंडीशन्स भी अलग-अलग होती हैं। कई शहरों की लिविंग कंडीशन्स बहुत ही बेहतरीन होती हैं, तो कई शहरों की लिविंग कंडीशन्स कुछ खास नहीं होती। कई शहर तो ऐसे भी होते हैं जहाँ रहना बहुत ही मुश्किल होता है। पर कई शहर ऐसे भी होते हैं जहाँ रहने का एक्सपीरियंस कमाल का होता है।


कई शहर होते हैं ऐसे जो लगते हैं सबको शानदार

मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि रहने के लिए कौनसे शहर सबसे बेहतरीन होते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपना शहर सबसे बेहतरीन लगता है। पर कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अपना शहर बिल्कुल नहीं सुहाता। पर कई शहर ऐसे भी होते हैं जो रहने के लिए दुनिया के ज़्यादातर लोगों को पसंद आते हैं क्योंकि ये शानदार होते हैं। इनकी लिविंग कंडीशन्स के साथ ही दूसरे कई फैक्टर्स होते हैं जिनसे ये शहर शानदार बनते हैं।

रहने के लिए 2023 में कौनसे हैं दुनिया के दस सबसे बेहतरीन शहर?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में रहने के लिए 2023 में सबसे बेहतरीन शहर कौनसे हैं और वो किन देश में हैं? कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में इस साल के लिए शहरों की रैंकिंग जारी की गई है। आइए देखते हैं टॉप 10 लिस्ट।




























































स्थानशहरदेश
1)वियनाऑस्ट्रिया
2)कोपेनहेगनडेनमार्क
3)मेलबर्नऑस्ट्रेलिया
4)सिडनीऑस्ट्रेलिया
5)वैंकूवरकनाडा
6)ज़्यूरिखस्विट्ज़रलैंड
7)कैलगरीकनाडा
8)जेनेवास्विट्ज़रलैंड
9)टोरंटोकनाडा
10)टोक्योजापान


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से पहले किन-किन भारतीय प्रधानमंत्रियों को दिया जा चुका है अमरीकी स्टेट डिनर? जानिए डिटेल्स