
Torrential rains in China
मौसम पलटते देर नहीं लगती। जिसने भी कहा है बिल्कुल सही कहा है। और आजकल तो मौसम में इतने बदलाव देखे जा रहे हैं कि कब मौसम पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ चीन (China) में देखने को मिला। चीन में कुछ समय पहले भीषण गर्मी से लोग बहुत परेशान थे। चीन में कई जगहों पर कई सालों का गर्मी का पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। पर चीन में भी मौसम पलटते देर नहीं लगी। जहाँ कुछ दिन पहले चीन में गर्मी कहर बरपा रही थी, अब मूसलाधार बारिश ने चीन में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।
साउथवेस्ट चीन में बारिश का कहर
पिछले कुछ दिन से साउथवेस्ट चीन में बारिश ने कहर बरपा रखा है। यांग्त्सीक्यांग (Yangtze) नदी के पास स्थित इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।
अब तक 15 लोगों की मौत
चीन में मूसलाधार बारिश से चोंग्किंग (Chongqing) शहर में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। इन सभी लोगों की मौत पिछले एक हफ्ते में हुई हैं।
यह भी पढ़ें- रूस कर रहा है ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर कुछ खतरनाक करने की तैयारी, ज़ेलेन्स्की ने मैक्रों को दी जानकारी
4 लोग लापता
चोंग्किंग में ही मूसलाधार बारिश की वजह से अब तक 4 लोग लापता भी हो गए हैं। चारों लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी है।
जगह-जगह भरा पानी
साउथवेस्ट चीन में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है। कुछ जगहों पर पानी का लेवल काफी ज़्यादा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था के साथ दूसरी कई व्यवस्थाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।
Published on:
05 Jul 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
