
floods in spain
Floods in Spain: स्पेन में जल प्रलय (Flood ) से तबाही मच गई और 95 जनों की जान चली गई। पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में 92, कास्तिला ला मांचा में 2 और अंदालुसिया में 1 व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की गई है। कई कारें बाढ़ (Floods in Spain) के पानी में बह गईं। गांवों में पानी भर गया और रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए। सेना व सरकारी कर्मचारी राहत व बचाव कार्य में जुटे ( rescue) हैं। बारिश से हालात और गंभीर हो गए हैं और एक ऐसी रेलगाड़ी जिसमें 300 लोग सवार थे, वह पटरी से उतर गई, लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। यहां अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आ गई। इससे जमकर तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक व्यक्ति की मौत की खबर (Casualties) है। स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश जारी रही। भयानक बारिश के बाद, दर्जनों लोग लापता हैं। पुलों और इमारतों को swept away कर दिया और लोगों को जीवित रहने के लिए छतों पर चढ़ने या पेड़ों से लटकने पर मजबूर कर दिया। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन ने स्पेन में बाढ़ को और बिगाड़ दिया।
सरकार का कहना है कि "कई लोग लापता हैं," और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह बाढ़ 1973 के बाद से देश में सबसे गंभीर है, जब दक्षिण-पूर्व में कम से कम 150 लोगों की मौत होने का अनुमान लगाया गया था। वेलेंसिया के निकट प्रभावित पहले शहर चिवा ने बताया कि मंगलवार को केवल आठ घंटे में एक साल की बारिश हुई, जो राष्ट्रीय मौसम एजेंसी एमीट के अनुसार है जबकि स्पेन की सेना और आपातकालीन टीमें बचाव कार्य करने के लिए दौड़ रही थीं - जिसमें लोगों को बालकनियों और कारों की छतों से सुरक्षित निकालना शामिल था - वेलेंसिया में बचे हुए लोगों ने मंगलवार रात की बाढ़ के भयावह अनुभवों को साझा किया। अचानक आई बाढ़ ने सड़कों को नदियों में बदल दिया, जिससे कई चालक अप्रत्याशित रूप से फंस गए। पैइपोर्टा के 21 वर्षीय गिलेरमो सेरानो पेरेज़ ने कहा कि पानी एक हाईवे पर “सुनामी की तरह” तेजी से आया, जिससे उसे और उसके माता-पिता को अपनी कार छोड़कर पुल पर चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है। हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है। हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें।’’ पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया। स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है। सांचेज ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है क्योंकि अत्यधिक मौसम के कारण कुछ राहत प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
Updated on:
31 Oct 2024 04:22 pm
Published on:
31 Oct 2024 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
