8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतवंशी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन में खेती क्यों कर रहीं, जानें धरती पर कब लौटेंगी

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इसी साल जून में अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में गई थीं,लेकिन उनकी वापसी अब तक नहीं हो पाई है।

2 min read
Google source verification
Sunita Williams

Sunita Williams

Sunita Williams: नासा (NASA) की भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री (astronaut) सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन में खेती कर रही हैं। वे इसी साल जून में स्पेस स्टेशन पर पहुंची थीं,लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि उनका 8 दिनों का मिशन बढ़ कर हो आठ महीने का हो गया है। वे 8 महीने के स्पेस मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। आईएसएस के कमांडर के तौर पर वह इस समय में वह अंतरिक्ष में एक महत्वपूर्ण कृषि अनुसंधान कर रही हैं। सुनीता विलियम्स (Sunita Williams ) माइक्रो ग्रैविटी में सब्जियां उगाने का प्रयोग कर रही हैं, जिससे अंतरिक्ष में खेती (farming) की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान हो सकता है। इस प्रयोग को प्लांट हैबिटेट-07 नाम दिया गया है।

मानव जीवन के लिए संभावनाएं तलाश कर रहे वैज्ञानिक

एक अध्ययन में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जीरो-ग्रेविटी के वातावरण में पानी के अलग-अलग स्तर पौधों की वृद्धि पर क्या असर डालते हैं। पृथ्वी पर पानी ऊपर से नीचे की ओर बहता है, जिससे पौधों की जड़ों को पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है, लेकिन माइक्रोग्रेविटी में पानी अलग तरह से व्यवहार करता है। यह शोध भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है, जो चंद्रमा, मंगल और उससे आगे है, जहां वैज्ञानिक मानव जीवन के लिए संभावनाएं तलाश कर रहे हैं।

पौधे कैसे हो सकते हैं माइक्रो ग्रेविटी के अनुकूल

अध्ययन में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पौधे माइक्रो ग्रेविटी के अनुकूल कैसे हो सकते हैं। इसके अलावा पृथ्वी पर टिकाऊ खेती के तरीकों को बेहतर बनाने में किस तरह से मदद कर सकते हैं, जिससे वैश्विक खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का समाधान हो सकता है। विलियम्स का काम पौधों की वृद्धि से कहीं आगे का है। वे स्टडी अंतरिक्ष में लंबे समय तक चलने वाले नासा के व्यापक मिशनों में योगदान दे रही हैं। लेट्यूस प्रयोग से हासिल डेटा बंद-लूप प्रणालियों के विकास का समर्थन करता है जो पानी, हवा और पोषक तत्वों को रीसायकल करते हैं, जिससे पृथ्वी से पुनः आपूर्ति मिशनों पर निर्भरता कम होती है। यह स्टडी लंबे समय तक अंतरिक्ष मिशनों के लिए आधार तैयार करती है।

कब वापस आएंगी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स इसी साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थीं। उन्हें एक सप्ताह में वापस लौटना था, लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के बाद उनकी वापसी टाल दी गई। आखिरकार सितंबर में स्टार लाइनर बिना क्रू के धरती पर वापस लौटा। सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर अब स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से अगले साल फरवरी में वापस धरती पर लौटेंगे।

अब जयपुर में बनेगा वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल, NRI डॉक्टर्स मिल कर करेंगे तैयार, जानिए क्या-क्या होगा ख़ास

Rising Rajasthan: राजस्थान में कमाल कर दिखाएगी राइजिंग राजस्थान समिट में PM Modi की भागीदारी, NRI लीडर का बड़ा बयान