scriptफिलीपींस में ट्रक एक्सीडेंट, 7 लोगों की मौत और 6 घायल | Truck accident in Philippines, 7 people killed and 6 injured | Patrika News
विदेश

फिलीपींस में ट्रक एक्सीडेंट, 7 लोगों की मौत और 6 घायल

Philippines Truck Accident: फिलीपींस में आज एक ट्रक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 6 घायल हो गए।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 05:43 pm

Tanay Mishra

Accident

Truck accident in Philippines

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही या दूसरी अन्य वजहों से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला आज, गुरुवार, 5 दिसंबर को फिलीपींस में सामने आया है। यह हादसा फिलीपींस के कोटाबाटो प्रांत के मकीलाला शहर में एक हाईवे पर हुआ, जब उर्वरक की बोरियों को ले जा रहे एक ट्रक का कंट्रोल छूट गया और उसने आसपास चल रहे लोगों और व्हीकल्स को टक्कर मार दी और फिर पास ही के एक घर में जा घुसा।

7 लोगों की मौत

फिलीपींस के कोटाबाटो प्रांत के मकीलाला शहर में आज हुए इस ट्रक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में और अस्पताल में दम तोड़ा।

6 लोग घायल

इस हादसे में 6 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

इस देश में मिला 2,000 साल पुराना अंजीर, उस ज़माने में ऐसे किया जाता था इस्तेमाल..

Hindi News / World / फिलीपींस में ट्रक एक्सीडेंट, 7 लोगों की मौत और 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो