
डॉनल्ड ट्रंप
चुनाव हार चुके अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जनता से भ्रामक अपील कर अक्टूबर मध्य से 495 मिलियन डॉलर (3651 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया, जिसमें 207 मिलियन डॉलर (1531 करोड़ रुपए) तो मतदान वाले दिन के बाद इकट्ठा हुआ है। 16 अक्टूबर के बाद जुटाई गई यह राशि ट्रंप और अमरीकियों की उम्मीद से कहीं अधिक है। इसका अर्थ है कि 16 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच ट्रंप ने औसतन लगभग 13 मिलियन डॉलर (96 करोड़ रुपए) प्रतिदिन जुटाए। ट्रंप के लिए फंड जुटाने वाली ‘ट्रंप मेक अमरीका अगेन’ कमेटी ने मेल और लिखित संदेशों के माध्यम से लोगों तक ट्रंप की ‘अमरीका बचाओ’ जैसी भावुक और भ्रामक अपील भेजकर इतनी बड़ी राशि जुटाई है।
इस फंड राशि की घोषणा पिछले गुरुवार को ट्रंप की कैंपेन कमेटी की ओर से गई, जिसे अगले माह तक सार्वजनिक किया जाएगा। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की कमेटी ने अभी आंकड़े जारी नहीं किए हैं। ‘ट्रंप 2020’ अभियान के प्रबंधक बिल स्टेपियन ने कहा कि फंड में इतनी बड़ी राशि दर्शाती है कि ट्रंप आज भी रिपब्लिकन पार्टी के लिए ऊर्जावान नेता हैं और उनका चुनाव के कानूनी परिणाम जानने का दावा मजबूत होता है। देश के कई भागों में चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने के संघर्ष में ट्रंप को समर्थन मिला है, ताकि 2022 में हम सीनेट में बहुमत हासिल कर सकें।
कहां खर्च होगा फंड का पैसा
फंड की एकत्र ज्यादातर राशि संभवत: राष्ट्रपति पद छोडऩे के बाद पालिटिकल एक्शन कमेटी के ‘सेव अमरीका’ ग्रुप में जाएगी, जिसे व्हाइट हाउस छोडऩे के बाद ट्रंप विभिन्न मदों पर खर्च कर सकते हैं। जबकि कुछ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी उनकी कानूनी लड़ाई में खर्च होगा।
फंड जुटाने के लिए कैसी-कैसी अपील
नवंबर में आने वाले सैकड़ों अनुदान में सबसे ज्यादा राशि ‘इलेक्शन डिफेंस फंड’ में आई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी रोकने की अपील की गई थी। एक मेल में लिखा, हम जो बाइडन की प्रेसिडेंसी नहीं खरीद सकते, हमें भविष्य में अमरीकी लोगों के समर्थन के लिए संघर्ष करना है। एक में लिखा, क्या आप भ्रष्ट डेमोक्रेट्स को चुनाव हथियाने देंगे।
Updated on:
08 Dec 2020 01:33 pm
Published on:
08 Dec 2020 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
