28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने तीन दिन पहले ही कर दी थी तुर्की-सीरिया में भूकंप की भविष्यवाणी, लोगों ने उड़ाया था मजाक

Turkiye Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है। इस भूकंप से अभी तक करीब 4300 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई इमारतें ढह गई। भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है। दूसरी ओर भूकंप से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया जाता है कि इस भूकंप की भविष्यवाणी तीन दिन पहले ही कर दी गई थी।      

2 min read
Google source verification
turkey_eartquake.jpg

Turkiye Syria Earthquake Researcher Frank Hoogerbeets Predicted Turkey Syria Earthquake Before Three Days

Turkiye Syria Earthquake: य़गल्फ कंट्री तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही मची है। इन दोनों देशों में भूकंप से अभी तक करीब 4300 लोगों की मौत हो गई है। 15 हजार से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। दोनों देशों में भूकंप के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आई, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हो रहे हैं। दरअसल तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आएगा, इस बात की भविष्यवाणी तीन दिन पहले ही कर दी गई थी। लेकिन तब इस भविष्यवाणी का लोगों ने मजाक उड़ाया था। अब लोग सोच रहे हैं कि उस भविष्यवाणी को सच मान पहले से ऐहितायत बरता जाता तो जान-माल का नुकसान कम होता। भूकंप की यह भविष्यवाणी भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक रिसर्चर्स फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ही कर दिया था। लेकिन तब उनकी बातों को हल्के में लिया गया।


तीन फरवरी को ट्वीट कर दी थी भूकंप की चेतावनी

दरअसल सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के रिसर्चर्स फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज नहीं तो कल दक्षिण-मध्य तुर्किए (तुर्की), जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। हालांकि तब उनके ट्वीट को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। कुछ लोगों ने उन्हें एक झूठा वैज्ञानिक करार देते हुए तक मजाक बनाया था।

भूकंप के दूसरे झटके की भविष्यवाणी भी हुई सच

हैरान करने वाली बात यह भी है कि सोमवार को एक बार भूकंप आने के बाद हूगरबीट्स ने अपनी शोध एजेंसी SSGEOS के एक पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें एक फिर से एक बड़े भूकंप की आशंका जताई गई थी। इस ट्वीट के लगभग तीन घंटे बाद तुर्किए (तुर्की) में 7.6 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप आया। जिससे हजारों जानें गई। ऐसे में हूगरबीट्स की दोनों भविष्यवाणी सच साबित हुई। लेकिन तब लोगों ने उनकी बातों को हल्के में ही लिया।


भूकंप आने के बाद ट्वीट कर जताया दुख

भविष्यवाणी सच होने और तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप आने के बाद हूगरबीट्स ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मध्य तुर्की में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुख रहा है। मैंने पहले कहा था, जल्दी या बाद में इस क्षेत्र में वर्ष 115 और 526 के समान भूकंप आएगा। ऐसे भूकंप हमेशा महत्वपूर्ण ग्रहों के रेखागणित से पहले होते हैं।

यह भी पढ़ें - भूकंप से तुर्की-सीरिया में भीषण तबाही: मौतों का आंकड़ा 4365 तक पहुंचा, रेस्क्यू जारी