26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter की प्राइवेसी में हैकर्स की सेंध, 20 करोड़ से ज़्यादा ईमेल लीक

Twitter Privacy Breach: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हाल ही में प्राइवेसी ब्रीच का एक बड़ा मामला सामने आया है। हैकर्स की हरकतों से ट्विटर भी नहीं बच पाया और 20 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र्स के बारे में एक ज़रूरी इन्फॉर्मेशन लीक कर दी। इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
twitter_privacy_breach.jpg

Twitter privacy breach

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और अपने विचार इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर यूज़र्स इस बात की भी उम्मीद रखते हैं कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान हो। ट्विटर की तरफ से भी इस बारे में सभी ज़रूरी कदम उठाए जाते हैं। पर हाल ही में ट्विटर की प्राइवेसी में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है जिससे करोड़ों यूज़र्स की टेंशन बढ़ सकती है।

हैकर्स ने लगाई सेंध

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैकर्स से सेंध लगा दी है। हाल ही में एक रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार कुछ अनजान हैकर्स ने ट्विटर के 200 मिलियन यानि की 20 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स के ईमेल एड्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चुरा लिए और एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर लीक कर दिए।


यह भी पढ़ें- तालिबान ने लगाया अफगान महिलाओं पर नया बैन, नहीं कर सकेंगी NGO में काम

रिपोर्ट की हुई पुष्टि

ट्विटर यूज़र्स के ईमेल एड्रेस लीक होने की खबर की कई इंटरनेशनल मीडिया एजेंसियों ने पुष्टि की है। उन्होंने ऑनलाइन हैकिंग फोरस पर ट्विटर यूज़र्स के ईमेल एड्रेस देखे हैं और इस पूरे मामले को चिंता का विषय बताया है। इज़रायल के साइबर सिक्योरिटी मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक ने इस पूरे मामले को दुर्भाग्यवश बताया है।

हैकर्स का नहीं मिला कोई सुराग

ट्विटर प्राइवेसी ब्रीच की खबर सामने आते ही इस माले की जांच शुरू कर दी गई। पर अब तक हैकर्स का सुराग या उन्होंने कहाँ से इस वारदात को अंजाम दिया, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


यह भी पढ़े-Elon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर

कब हुई हैकिंग?

हैकर्स ने कब इस घटना को अंजाम दिया, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पर इस बात की संभावना बताई जा रही है कि एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को टेकओवर करने से पहले ट्विटर की प्राइवेसी में ब्रीच हुई है। हालांकि ईमेल एड्रेस कुछ समय पहले ही लीक किए गए हैं। इस पूरे मामले पर अब तक ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।