
Two ISIS terrorists arrested in Iran
ईरान (Iran) में हाल ही में आतंकी हमले की साजिश की जा रही थी। लेकिन इससे पहले आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उनकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। मंगलवार को इस बारे में बड़ा खुलासा हुआ। ISIS-K के दो आतंकियों को ईरान के कोम (Qom) शहर में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आतंकियों के नाम और वो कहाँ से हैं जैसी जानकारी उजागर नहीं की गई है, पर दोनों की तस्वीरें शेयर कर दी गई है।
आत्मघाती हमले की थी साजिश
कोम शहर में गिरफ्तार किए गए ISIS-K के दोनों आतंकी आत्मघाती हमले की साजिश कर रहे थे। दोनों कोम शहर में ही हमले की तैयारी में थे। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि दोनों कोम शहर में कहाँ हमला करने वाले थे, पर दोनों इस हमले को अंजाम देने के लिए ही जा रहे थे। कोम को ईरान में एक पवित्र और धार्मिक शहर माना जाता है।
खुफिया एजेंट्स और सुरक्षाबलों ने की साजिश नाकाम
ईरान की सेना में काम कर रहे खुफिया एजेंट्स ने ही इन आतंकियों के बारे में जानकारी दी थी और फिर सुरक्षाबलों ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- इस्तांबुल की 16 मंज़िला बिल्डिंग के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 लोगों की मौत
Published on:
03 Apr 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
