
Islamic State terrorists (Photo - Washington Post)
आतंकवाद कई देशों में एक बड़ी समस्या है। आतंकी न सिर्फ जनता में दहशत फैलाते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं, वो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं रहते। इराक (Iraq) उन देशों में से है जहाँ ढेरों आतंकी रहते हैं। इराक को आतंकियों के लिए हॉटस्पॉट भी माना जाता है। अभी भी इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) सक्रिय है और समय-समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। इन आतंकियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए इराकी सेना भी समय-समय पर कार्रवाई करती है और हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
इराकी सेना की आतंकवाद निरोधी यूनिट ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बुधवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ किरकुक (Kirkuk) प्रांत के बीहड़ इलाके में कार्रवाई की। दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान आतंकवाद निरोधी यूनिट के सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों को मार गिराया।
इराकी सेना की आतंकवाद निरोधी यूनिट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उनके सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों को इसकी उम्मीद नहीं थी और इस वजह से सैनिकों के आगे उनकी एक न चली। आतंकियों को मारने के बाद आतंकवाद निरोधी यूनिट ने उनके कई हथियार भी जब्त कर लिए।
आतंकवाद निरोधी यूनिट की तरफ से जारी बयान में साफ कर दिया गया कि सेना की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इराक के हर कोने में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना हमेशा एक्टिव रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इराकी सरकार और सेना को 2017 में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत मिल गई थी। हालांकि अभी भी इस संगठन के आतंकी इराक में दूरदराज के इलाकों में बसे हुए हैं और समय-समय पर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 12:04 pm
Published on:
26 Jun 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
