
Coal mine accidents in China
चीन (China) में पिछले 24 घंटों में कोयले की दो खदानों में हादसे के मामले सामने आए हैं । दोनों हादसे अलग-अलग खदानों में हुए। जानकारी के अनुसार पहला हादसा शांक्सी (Shanxi) प्रांत के झोंगयांग (Zhongyang) काउंटी में एक कोयला बंकर में सोमवार आधी रात से ठीक पहले हुआ जिसमें बंकर ढह गया। जो बंकर ढहा वो ताओयुआन ज़िनलॉन्ग कोल इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड का था। वहीं दूसरा हादसा चीन के पूर्वी अनहुई (Anhui ) प्रांत में सोमवार की शाम हुइहे एनर्जी की कोयला खदान में गैस धमाके की वजह से हुआ।
12 लोगों की मौत
झोंगयांग काउंटी में कोयला बंकर के ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अनहुई प्रांत में हुइहे एनर्जी की कोयला खदान में गैस धमाके की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में कुल 12 लोग मारे गए।
4 लोग लापता
दोनों हादसों में 2-2 लोग लापता भी हो गए। दोनों जगहों पर ही लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
चीन में बढ़ रहे हैं कोयला खदान में हादसों के मामले
चीन में कोयला खदान में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। चीन में पिछले साल इस तरह के करीब 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस साल भी इस तरह के मामलों की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी और फरवरी में भी इस तरह के मामले देखे गए थे जिनमें कोयला खदानों में हादसों में लोगों की जान गई थी।
यह भी पढ़ें- चिली में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता
Published on:
12 Mar 2024 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
