3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएई के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की स्पेस से हिमालय की तस्वीर, आप भी देखिए बेहतरीन नज़ारा

Himalayas From Space: क्या आपने हिमालय की ऐसी तस्वीर देखी है जिसे स्पेस से लिया गया है? हाल ही में यह कमाल का नज़ारा सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 14, 2023

himalayas_from_space.jpg

Himalayas from space

हिमालय पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे कमाल की पर्वत श्रृंखला में से है। इसी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ माउंट एवरेस्ट भी मौजूद है। हिमालय पर्वत श्रृंखला को देखने की इच्छा सभी की होती है। कुछ लोग तो हिमालय पर चढ़ाई करने के लिए भी जाते हैं और उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि हर कोई ऐसा नहीं कर पता। हिमालय के ऊपर नज़ारा भी बेहतरीन होता है। अक्सर ही लोग अलग-अलग एंगल से हिमालय की तस्वीरें लेते हैं, पर हाल ही में हिमालय की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे एक अलग ही एंगल और जगह से लिया गया है।


अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस से की हिमालय की तस्वीर

शेयर हाल ही में यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने स्पेस से हिमालय की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में बर्फ से ढंके हिमालय का बेहतरीन नज़ारा दिख रहा है। सुल्तान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, "अंतरिक्ष से हिमालय। एवरेस्ट शिखर का घर धरती पर समुद्र तल से सबसे ऊंचा बिंदु है। ये पहाड़ हमारे ग्रह की समृद्ध प्रकृति की प्रतिष्ठित जगहों में से एक है।"


यह भी पढ़ें- नाइजर आर्मी का बड़ा ऐलान, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम पर चलेगा मुकदमा