
UAE reaction on Operation Sindoor
UAE reaction on India Pakistan: दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India Pakistan tension) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के साथ ही जंग शुरू होने पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर से गंभीर प्रतिक्रिया (UAE reaction on India Pakistan) सामने आई है। UAE के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायेद अल नहयान ने दोनों देशों से शांति,संयम और समझदारी (UAE peace appeal) बरतने की अपील की है। उन्होंने साफ कहा कि यह समय टकराव का नहीं, बल्कि शांति और संवाद का है। यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध (India Pakistan military conflict) जैसी स्थिति बनी तो इससे सिर्फ दक्षिण एशिया ही नहीं, वैश्विक स्थिरता (South Asia stability) भी खतरे में पड़ सकती है।
शेख अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों को ऐसे किसी भी कदम से बचना चाहिए जो तनाव को और भड़काए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि राजनयिक संवाद और शांतिपूर्ण समाधान ही एकमात्र सही रास्ता है। UAE ने आश्वासन दिया है कि वह अपनी निष्पक्ष विदेश नीति के तहत इस संकट के मानवीय प्रभावों को कम करने में भी मदद करता रहेगा। UAE की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव चरम पर है और दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर जवाबी गोलाबारी शुरू की, जिसमें भारत के पुंछ जिले में 12 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। दोनो देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं, एयरस्पेस सील किए गए हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं, जिसमें UAE और रूस जैसे देशों ने संयम बरतने की अपील की है।
"ऑपरेशन सिंदूर" 6 व 7 मई 2025 को रात 1:05 से 1:30 बजे तक चला। यह भारतीय सेना की ओर से की गई एक सर्जिकल स्ट्राइक थी, जिसमें पाकिस्तान और POK के भीतर नौ आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया था। इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर हमला किया गया था। लोकेशन में सवाई नाला, सरजाल, मुरीदके, कोटली, गुलपुर, महमूना जोया, भीमबर और बहावलपुर शामिल रहे।
Published on:
07 May 2025 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
