
Tom Tugendhat
यूके (UK) के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट (Tom Tugendhat) हाल ही में भारत (India) दौरे पर आए थे। टुगेनहाट का यह भारत दौरा 10-12 अगस्त तक रहा और इस दौरान उन्होंने कोलकाता में आयोजित G20 एंटी-करप्शन मिनिस्ट्रियल मीटिंग में हिस्सा लेने के साथ ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से भी मुलाकात की। टुगेनहाट ने भारत और यूके के लिए अहम कई मुद्दों पर बातचीत की और कुछ अहम घोषणाएं भी की। अपने इस दौरे पर टुगेनहाट ने एक बड़ा बयान भी दिया।
भगोड़ों की जगह नहीं यूके
भारत दौरे के दौरान टुगेनहाट से जब भारतीय बिज़नेसमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) और नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब के रूप में बड़ा बयान दिया। टुगेनहाट ने इस सवाल के जवाब में कहा, "भारत और यूके दोनों की ही कानूनी प्रोसेस हैं जिन्हें पूरा किया जाना ज़रूरी होता है। पर यूके की सरकार पूरी तरह से स्पष्ट है कि हम ऐसी जगह नहीं बनना चाहते जहाँ भगोड़े न्याय से बचने के लिए छिप सके।"
Published on:
14 Aug 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
