
UK PM Rishi Sunak with his wife, welcomes Hindu guests ahead of Diwali
दीपावाली (Deepawali/Diwali) हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। ऐसे में भारत में दीपावली से कई दिन पहले ही त्यौहारी माहौल छा जाता है और ऐसा देखने को भी मिल रहा है। पर अब दीपावली सिर्फ भारत (India) तक ही सीमित नहीं रहा। दीपावली अब एक ग्लोबल त्यौहार बन चुका है। दुनिया के कई देशों में हिंदू रहते हैं और ऐसे में वो सभी उन देशों में दीपावली का त्यौहार मनाते हैं। पर अब सिर्फ हिंदू ही नहीं, दूसरे धर्मों के लोग भी दीपावली का जश्न मनाते हैं। साथ ही कई देशों की सरकार ने भी दीपावली को एक महत्वपूर्ण त्यौहार का दर्जा दे रखा है और सरकार के लोग भी दीपावली का जश्न मनाते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड (England) के लंदन (London) में दिखा, जब ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने दीपावली से पहले हिंदू मेहमानों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया।
ऋषि सुनक ने हिंदू मेहमानों का किया प्रधानमंत्री आवास में स्वागत
बुधवार की रात ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट में दीपावली से पहले एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर हिंदू मेहमानों का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया। सुनक ने सभी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में जश्न मनाया।
साथ ही सोशल मीडिया पर पीएम सुनक की तरफ से यूके और दुनियाभर में सभी को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूके के पीएम सुनक भारतीय मूल के हिंदू हैं और उनकी पत्नी अक्षता भी।
Published on:
09 Nov 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
