31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूके पीएम ऋषि सुनक की चेतावनी, ‘अगर नफरत फैलाई तो….’

UK PM Rishi Sunak's Warning: यूके पीएम ऋषि सुनक ने हाल ही में बड़ी चेतावनी दे दी है। क्या है वो चेतावनी? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
uk_pm_rishi_sunak.jpg

Rishi Sunak

यूके (UK) के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर से जनता को संबोधित किया। इस दौरान सुनक ने कई विषयों पर बात की। लेकिन सुनक के संबोधन की एक बात ने सभी का ध्यान खींचा। अपने संबोधन में सुनक ने एक बड़ी चेतावनी भी जारी की। पढ़कर मन में सवाल आयना लाज़िमी है कि सुनक ने क्या चेतवानी दी और किसे? सुनक की चेतावनी यूके में नफरत फैलाने वालों के लिए है।


देश को तोड़ने की हो रही हैं कोशिश

सुनक ने कहा कि चरमपंथी लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सुनक ने देशवासियों से अपील की कि ऐसे लोगों को उनके इरादों में कामयाब होने से रोकना ज़रूरी है।

अगर नफरत फैलाई तो वीज़ा होगा रद्द

सुनक ने देश में प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों पर भी बात की। सुनक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना गलत नहीं है पर चरमपंथियों से प्रभावित होकर इन प्रदर्शनों के ज़रिए नफरत और हिंसा फैलाना बिलकुल गलत है। सुनक ने चेतावनी दी कि जो लोग यूके में वीज़ा पर हैं और अगर यूके में प्रदर्शनों के ज़रिए नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं तो उनका वीज़ा रद्द कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने ठोका OpenAI और सीईओ Sam Altman पर मुकदमा