6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन में हमले का लाइव Video आया सामने, देखिए किस तरह साइकिल चला रहे शख्स पर गिरा बम

रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है। रूस लगातार यूक्रेन पर कब्जे के लिए आगे बढ़ता जा रहा है। यही नहीं रूसी सेना अब यूक्रेन के बड़े शहरों के रिहायशी इलाकों में गोले दाग रही है। ऐसा ही एक खौफनाक मंजर सामने आया है। जब एक साइकिल सवार पर बम का गोला गिर गया है।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 25, 2022

Ukraine Russia War Live Video of Attack In Uman on Cyclist

Ukraine Russia War Live Video of Attack In Uman on Cyclist

रूस लगातार अपने कदम यूक्रेन की ओर बढ़ा रहा है। किसी भी वक्त रूस यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा कर सकता है। रूसी सैनिक यूक्रेन के बड़े शहरों के रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहे हैं। ऐसी ही बमबारी का एक खौफनाक मंजर का वीडियो सामने आया है। दरअसल इस वीडियो में यूक्रेन की आम जनता इस युद्ध की कैसे शिकार हो रही है वो देखा जा सकता है। वीडियो में साइकिल सवार एक सख्स पर रूसी तोप का गोला आकर गिरता है, दिल दहला देने वाला ये मंजर कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सामने आया है।


यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पर रूसी सेना अपनी उपस्थिति बढ़ाती जा रही है। यही वजह है कि, लोगों के मन में युद्ध की चिंता तो जरूर है, लेकिन इस बात से पूरी तरह बेखबर कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है। यूक्रेन के Uman शहर से एक ऐसा ही खौफनाक मंजर सामने आया है।

यह भी पढ़ें - Ukriane पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग रहा Russia, जानिए इस मिसाइल की खासियत



सुनसान सड़क पर एक साइकिल सवार गुजर रहा है। इस बात से बेखबर की अगले ही पल मौत उसका इंतजार कर रही है। तभी अचानक एक हवाई हमला होता है। तेज धमाके के साथ चारों तरफ आग का मंजर पसर जाता है और पल भर में सब कुछ तबाह हो जाता है।

बता दें कि शुक्रवार का दिन यूक्रेन के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है, क्योंकि रूस अपने हमले कई गुना तक बढ़ा सकता है। वहीं यूक्रेनियम राष्ट्रपति ने भी युद्ध के बीच खुद के अकेला होने की बात कही है।



सुबह से ही गोलीबारी कर रहा रूस

यूक्रेन पर कब्जा करने को बेताब रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह से गोलीबारी शुरू कर दी है। सेनाएं यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रही हैं। आलम ये है कि यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने कहा कि शुक्रवार को कीव में सुबह से 6 धमाके हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - यूक्रेन की युवितयों को डेट के लिए बुला रहे रूसी सैनिक, भेज रहे ऐसे मैसेज