
Ukrainian Drone attack on Russian building
पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) का युद्ध अभी भी जारी है। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस युद्ध को कुछ दिन में ही खत्म कर देना चाहते थे और उनके ही आदेश पर यह युद्ध शुरू भी हुआ था पर इस युद्ध को 17 महीने से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। यूक्रेन को इस युद्ध की वजह से जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर सभी मुश्किलों के बावजूद भी लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है और रूस की सेना के हमलों को रोक भी रही है। पर अब यूक्रेन की सेना हमलों को रोकने के साथ हमले कर भी रही है। जब से यूक्रेन की सेना ने काउंटर-ऑफेंस शुरू किया है, तब से अब तक रूस पर कई ड्रोन अटैक कर चुकी है और आज एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला।
रुसी बिल्डिंग पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक
रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) में आज एक और ड्रोन अटैक देखने को मिला। यूक्रेन की सेना ने आज मॉस्को में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग को निशाना बनाया और ड्रोन से अटैक किया। इससे बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा। हालांकि किसी के भी मरने की कोई खबर नहीं आई, पर कुछ लोगों को चोटें ज़रूर आई हैं। यह वहीं बिल्डिंग है जिस पर यूक्रेनी आर्मी ने बीते वीकेंड भी ड्रोन अटैक किया था। वहीं यूक्रेनी सेना के कुछ अन्य ड्रोन्स को रुसी सेना ने मार गिराया।
यह भी पढ़ें- अमरीका में फिर बढ़ने शुरू हुए कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने 'समर वेव' की दी चेतावनी
व्नूकोवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवाओं को किया बंद
ड्रोन अटैक के कुछ समय बाद ही मॉस्को में स्थित व्नूकोवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट की सभी उड़ानें बंद कर दी गई और उन्हें दूसरे एयरपोर्ट्स पर रीडायरेक्ट कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला उठाया गया। कुछ घंटे बाद एयरपोर्ट पर फिर से उड़ानें शुरू कर दी गई।
Published on:
01 Aug 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
