
Drone attack damaged a house in Moscow
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को कुछ दिन में ही 18 महीने पूरे हो जाएंगे। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को अब तक जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर इन सब मुश्किलों के बावजूद यूक्रेनी आर्मी इस युद्ध में लगातार रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। लगातार मिल रहा इंटरनेशनल सपोर्ट यूक्रेनी आर्मी के लिए काफी मददगार रहा है। इसी वजह से इस युद्ध में रुसी आर्मी को भी अब तक काफी नुकसान हो चुका है। पहले यूक्रेन की तरफ से सिर्फ डिफेंस ही देखने को मिल रहा था, पर अब यूक्रेन अपना काउंटर-ऑफेंस भी शुरू कर चुका है और रूस पर समय-समय पर ड्रोन अटैक कर रहा है। इन ड्रोन अटैक्स में से ज़्यादातर को रूस की तरफ से नाकाम किया जा रहा है, पर कुछ मौकों पर इनसे नुकसान भी हो रहा है।
ड्रोन का मलबा गिरने से दो लोग घायल
आज, सोमवार, 21 अगस्त को यूक्रेन ने एक बार फिर रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) पर ड्रोन अटैक किया। हालांकि रूस के एयर डिफेंस ने इस हमले को नाकाम करते हुए यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। पर इससे इस ड्रोन का मलबा एक घर पर जा गिरा और इस वजह से दो लोग घायल हो गए।
उड़ानें हुई प्रभावित
यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक को भले ही रूस ने नाकाम कर दिया, पर इसका असर ज़रूर देखने को मिला। मलबे की वजह से दो लोगों के घायल होने के साथ ही इस ड्रोन अटैक की वजह से मॉस्को में उड़ानें भी प्रभावित हुई। रूस ने रज़्स्की (Ruzsky) डिस्ट्रिक्ट में एक ड्रोन अटैक को रोका, तो वहीं इस्ट्रिंस्की (Istrinsky) जिले में एक ड्रोन को मार गिराया। हालांकि इन ड्रोन अटैक्स की वजह से मॉस्को के 4 एयरपोर्ट्स पर 47 उड़ानें (45 पैसेंजर प्लेन्स और 2 कार्गो प्लेन्स) प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ें- तुर्की में खतरनाक बस एक्सीडेंट, 12 लोगों की मौत और 19 घायल
Published on:
21 Aug 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
