
China Love Story
Unusual Love Story : सफ़र पीछे की जानिब है क़दम आगे है मेरा,मैं बूढ़ा होता जाता हूं जवां होने की ख़ातिर। चीन में एक बुजुर्ग और एक युवती प्यार में कुछ ऐसे ही दीवाने हो गए कि दीवागनी हद से गुजर गई। ऐसी ही एक लव स्टोरी चर्चा में है, लेकिन इस कहानी में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच उम्र का अंतर इतना है कि जान कर ही आप दंग रह जाएंगे और कहेंगे कि भला इस उम्र में भी किसी को प्यार होता है।
यह लव स्टोरी चीन के हेबेई प्रांत की है। दरअसल, यहां रहने वाली 23 साल की एक लड़की को 80 साल के बुजुर्ग शख्स से प्यार हो गया है, जो उसे एक नर्सिंग होम में मिला था। ये अजीबोगरीब प्रेम कहानी चीन में बहस का मुद्दा बन गई है। जानकारी के मुताबिक, हेबेई प्रांत में एक रिटायरमेंट होम में स्वयंसेवक के रूप में काम करते समय लड़की की मुलाकात 80 साल के बुजुर्ग से हुई थी, फिर दोनों जल्दी ही दोस्त बन गए और इस दौरान एक दूसरे से बात करते हुए उन्हें एहसास हुआ कि उनके कई शौक तो एक जैसे ही हैं और दोनों को एक जैसे ही कामों में रुचि भी थी।
यह लव स्टोरी कुछ यूं है कि धीरे-धीरे समय बीतता गया और उनकी दोस्ती ने एक अलग ही रूप ले लिया। दोनों के अंदर एक दूसरे के लिए प्यार वाली भावना पैदा हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की ने बताया कि वह बुजुर्ग की परिपक्वता, स्थिरता और बुद्धिमत्ता से आकर्षित हो गई थी, जबकि बुजुर्ग शख्स लड़की की दयालुता और उसकी शारीरिक खूबसूरती से प्रभावित हुआ था।
इस लव स्टोरी में कुछ ऐसा टर्न आया कि दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए बेचैन हो उठे, लेकिन दिक्कत इस बात की थी कि लड़की के घर वालों को उनके रिश्ते से आपत्ति थी, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जिंदगी बिताए, जो उसके दादा की उम्र का हो।
Updated on:
13 Jun 2024 05:46 pm
Published on:
13 Jun 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
