
John and Melody Hennessee
'शौक बड़ी चीज़ है' यह तो आपने सुना ही होगा। लोग अपना शौक पूरा करने के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं। लोगों के शौक भी अलग-अलग होते हैं और इन्हें पूरा करने के लिए इनके किए हुए काम भी। अमेरिका के एक कपल को भी एक ऐसा शौक है जिसके लिए उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते। कपल जॉन और मेलोडी हेनेसी (John & Melody Hennessee) को समुद्र में शिप्स पर समय बिताना बेहद पसंद हैं। अब मन में सवाल आना लाज़िमी है कि अपने शौक को पूरा करने के लिए दोनों ने ऐसा क्या किया जिसके बारे में लोगों को यकीन नहीं होगा? दरअसल इन दोनों ने अपना सबकुछ बेच दिया। घर, गाड़ी, बिज़नेस, सबकुछ। जी हाँ, आपने सही पढ़ा।
पानी पर रहना ज़मीन पर रहने से सस्ता
जॉन और मेलोडी ने बताया कि पानी पर क्रूज़ शिप्स पर रहना ज़मीन पर घर में रहने से सस्ता है। कपल के अनुसार घर में रहने पर उनका जितना खर्चा आता था अब समुद्र में क्रूज़ शिप्स पर रहने पर करीब आधा खर्चा ही आता है।
बिल भी हुए कम
जॉन और मेलोडी के अनुसार अब उनके सिर्फ फोन बिल, शिपिंग बिल और कुछ क्रेडिट कार्ड बिल्स ही आते हैं। घर में न रहने की वजह से उन्हें कई बिल्स से छुटकारा मिल गया है।
क्रूज़ शिप्स में घूमी कई जगह
जॉन और मेलोडी ने क्रूज़ शिप्स पर अमेरिका की कई जगहों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, साउथ पैसिफिक की कई जगहें घूम ली हैं। इस समय दोनों डॉमिनिकन रिपब्लिक में घूम रहे हैं। दोनों कई क्रूज़ शिप्स पर घूम चुके हैं और दिसंबर 2024 तक दोनों ने अपने लिए कई सारी यात्राएं पूरी तरह से बुक कर रखी हैं।
मोटरहोम खरीदा
जॉन और मेलोडी ने अमेरिका में रहने और घूमने के लिए एक मोटरहोम खरीद लिया है।
आवासीय क्रूज़ शिप भी किया बुक
दिसंबर 2024 के बाद जॉन और मेलोडी एक आवासीय क्रूज़ शिप पर जाएंगे। दोनों ने इसे बुक भी कर लिया है। इसके केबिन को दोनों अपने हिसाब से डिज़ाइन करेंगे और करीब 15 साल के लिए उस शिप पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें-स्वीडन का नाटो में शामिल होने का रास्ता हुआ साफ, तुर्की की संसदीय समिति ने दिया ग्रीन सिग्नल
Published on:
27 Dec 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
