
Joe Biden's tongue slips again
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। अक्सर ही अमरीकी राष्ट्रपति की जुबान फिसल जाती है और वह गलती से कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसका उस संदर्भ में इस्तेमाल करना नहीं बनता। बाइडन ऐसा जानबूझकर नहीं करते, पर ऐसा करने से लोग उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में किसी भी चीज़ को वायरल होते देर नहीं लगती। ऐसे में अक्सर ही सोशल मीडिया पर बाइडन के इस तरह के वीडियो वायरल हो जाते हैं जिनमें उनकी जुबान फिसलते हुए दिखाया जाता है और वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में बाइडन की जुबान फिर फिसल गई और वो भी 24 घंटे में दो बार।
पहले भारत की जगह लिया चीन का नाम
24 घंटे में 2 बार बाइडन की जुबान फिसल गई। इसमें पहला मौका तब आया जब बाइडन हाल ही में एक कैम्पेन को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने भारत की जगह चीन का नाम लेते हुए कहा, "आप लोगों ने मेरे नए बेस्ट फ्रेंड को देखा होगा। नरेंद्र मोदी, ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं जो एक समय छोटा सा देश था पर आज दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है, चीन। माफ करना, मेरा मतलब भारत।"
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में अमरीकी वाणिज्यिक दूतावास के सामने फायरिंग, दो की मौत
फिर लिया यूक्रेन की जगह इराक का नाम
24 घंटे में दूसरी बार बाइडन की जुबान तब फिसली जब उन्होंने यूक्रेन की जगह इराक का नाम ले लिया। बाइडन ने पत्रकारों से रूस पर व्लादिमीर पुतिन के बारे में बात करते हुए क्या पुतिन हाल-फिलहाल की घटनाओं से कमज़ोर हो गए हैं, जिसके जवाब में बाइडन ने कहा, "यह कहना मुश्किल है, पर वह साफ तौर पर इराक में युद्ध हार रहे हैं।"
ट्रोलिंग का हुए शिकार
24 घंटे में बाइडन की जुबान दो बार फिसलने पर वह फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने चीन के साथ सैन्य समझौते से किया इनकार, कहा - 'देश को भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे इस्तेमाल'
Published on:
29 Jun 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
