scriptUS President Joe Biden tongue slips twice in 24 hours, gets trolled | 24 घंटे में दो बार फिसली अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन की जुबान, लोगों ने किया ट्रोल | Patrika News

24 घंटे में दो बार फिसली अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन की जुबान, लोगों ने किया ट्रोल

locationजयपुरPublished: Jun 29, 2023 12:48:21 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Joe Biden's Verbal Slip Up: अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन की जुबान अक्सर ही फिसल जाती है और इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाता है। हाल ही में फिर ऐसा हुआ जब बाइडन की जुबान फिसल गई। और वो भी 24 घंटे में ही 2 बार।

biden_verbal_slip_up.jpg
Joe Biden's tongue slips again

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। अक्सर ही अमरीकी राष्ट्रपति की जुबान फिसल जाती है और वह गलती से कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसका उस संदर्भ में इस्तेमाल करना नहीं बनता। बाइडन ऐसा जानबूझकर नहीं करते, पर ऐसा करने से लोग उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में किसी भी चीज़ को वायरल होते देर नहीं लगती। ऐसे में अक्सर ही सोशल मीडिया पर बाइडन के इस तरह के वीडियो वायरल हो जाते हैं जिनमें उनकी जुबान फिसलते हुए दिखाया जाता है और वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में बाइडन की जुबान फिर फिसल गई और वो भी 24 घंटे में दो बार।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.