
US presidential Election voting
US Presidential Election 2024: यह अपने आप में बहुत ही रोमांचक होगा कि भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर सन 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024)में अंतरिक्ष से मतदान करेंगे। ध्यान रहे कि अमेरिका में सन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को होगा। मतदाता चार साल की अवधि के लिए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य, मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) चुनाव में उम्मीदवार हैं।
बुच विल्मोर ने कहा, "नागरिकों के रूप में हम जो भूमिका निभाते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें चुनाव भी शामिल हैं, और नासा हमारे लिए ऐसा करना बहुत आसान बनाता है।" फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024)में अंतरिक्ष से मतदान करने की योजना बना रहे हैं। भारतीय मूल की सुश्री विलियम्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "नागरिक के तौर पर यह हमारा बहुत महत्वपूर्ण कर्तव्य है और (मैं) अंतरिक्ष से वोट देने के लिए उत्सुक हूं, जो बहुत अच्छा है।"
सुनीता विलियम्स ने 14 जुलाई, 2012 को रूसी सोयुज कमांडर यूरी मालेनचेंको और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के फ्लाइट इंजीनियर अकिहिको होशिदे के साथ कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से प्रक्षेपण किया। अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर 5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष में गया था। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर लंबे समय तक अंतरिक्ष में रह सकती हैं।
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में अभी काफी लंबा वक्त लग सकता है। सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। अब इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का बयान सामने आया है। नासा ने कहा है कि बोइंग स्टारलाइनर के साथ गए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया गया है।
Updated on:
16 Sept 2024 04:04 pm
Published on:
15 Sept 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
