
US Secretary of State Antony Blinken in Israel
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद युद्ध का बिगुल बज गया था और तभी से यह युद्ध जारी है। इस युद्ध को 28 दिन पूरे हो चुके हैं और आज 29वां दिन शुरू हो गया है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल लगातार गाज़ा पर हमले कर रहा है। इस युद्ध की वजह से इज़रायल और गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 10,000 पार कर चुका है। मरने वालों में इज़रायली नागरिक, इज़रायली सैनिक, हमास आतंकी, गाज़ावासी और कुछ बंधक भी शामिल हैं। हालांकि इनमें 9,000 से ज़्यादा लोग तो गाज़ा से हैं। इस युद्ध की वजह से निर्दोष फिलिस्तीनियों को बहुत परेशानी हो रही है। इसी बीच शुक्रवार को अमेरिका (United States Of America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) एक बार फिर इज़रायल पहुंचे।
इज़रायल के वरिष्ठ नेताओं से मिले ब्लिंकन
युद्ध शुरू होने के बाद से यह ब्लिंकन का तीसरा इज़रायल दौरा है। ब्लिंकन इस दौरान इज़रायल के तेव अवीव शहर पहुंचे और इज़रायल के वरिष्ठ नेताओं से मिले।
निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर ध्यान देने पर दिया जोर
इज़रायली नेताओं से मुलाकात के दौरान ब्लिंकन ने इज़रायल के हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर ध्यान देने पर जोर दिया। ब्लिंकन ने कहा कि इस युद्ध में हमास का खात्मा करने की कोशिश के दौरान इज़रायली सेना को निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर पूरा ध्यान देना चाहिए। साथ ही मानवीय कारणों को ध्यान में रखते हुए युद्ध को समय-समय पर कुछ देर के लिए रोकना भी चाहिए जिससे बंधकों को आज़ाद कराया जा सके और गाज़ा में मानवीय मदद के तौर पर ज़रूरत का सामान पहुंचाया जा सके।
Published on:
04 Nov 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
