
Antony Blinken
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद जो जंग शुरू हुई थी उसे 25 दिन पूरे हो गए हैं। आज जंग का 26वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा पर हमले शुरू कर दिए और लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों की ओर से मरने वालों का आंकड़ा 9,000 पार कर चुका है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हालांकि इनमें ज़्यादातर गाज़ा के मासूम फिलिस्तीनी ही हैं। इस युद्ध में अलग-अलग देशों ने अपना पक्ष चुन लिया है। अमेरिका (United States Of America) ने इस युद्ध में इज़रायल का समर्थन किया है। इसके चलते हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक जानकारी दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर जाएंगे इज़रायल
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) शुक्रवार को इज़रायल जाएंगे। इससे पहले ब्लिंकन 12 अक्टूबर को भी इज़रायल गए थे और इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात की थी। तब से अब तक युद्ध काफी गंभीर हो चुका है। इसी बात को ध्यान में रख्रते हुए ब्लिंकन फिर से इज़रायल जाने की तैयारी में हैं। इस दौरान वह फिर से इज़रायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात कर सकते हैं।
किन विषयों पर हो सकती है बात?
ब्लिंकन अपने आगामी इज़रायल दौरे में मासूम गाज़ावासियों की सुरक्षा पर जोर दे सकते हैं। युद्ध में इज़रायली सेना की गाज़ा में कार्रवाई की वजह से कई मासूम फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। साथ ही गाज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में इन दोनों विषयों पर ब्लिंकन के दौरे के दौरान चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- 17 लाख अफगानियों को कल तक छोड़ना होगा पाकिस्तान, नहीं तो ज़बरदस्ती निकाला जाएगा
Published on:
01 Nov 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
