
NATO troops
अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) दोनों ही दुनिया के दो शक्तिशाली देशों में से हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों के नेताओं ने बातचीत और दौरों के ज़रिए संबंधों में सुधार पर जोर भी दिया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका और चीन दोनों ही अपनी पावर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और दोनों देशों की यह कोशिश रहती है कि दोनों एक-दूसरे से आगे रहे। इसी बीच हाल ही में चीन ने एक बड़ा दावा करते हुए अमेरिका पर एक बड़ा आरोप लगाया है।
एशिया-पैसिफिक में नाटो जैसे ग्रुप के गठन का काम कर रहा है अमेरिका
चीन ने हाल ही में दावा करते हुए अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वो एशिया-पैसिफिक (Asia-Pacific) में नाटो (NATO – North Atlantic Treaty Organization) जैसे ग्रुप के गठन का काम कर रहा है। चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह दावा किया गया है।
क्या है मकसद?
चीन के अनुसार अमेरिका एशिया-पैसिफिक में नाटो जैसे ग्रुप के गठन का काम इसलिए कर रहा है क्योंकि उसका मकसद चीन के खिलाफ इस ग्रुप का इस्तेमाल करना है और चीन के प्रभाव को कम करना है।
Published on:
01 Jun 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
