11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत से झल्लाया अमेरिका अब यूक्रेन को भेज रहा है पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम, रूस ने किया खबरदार

US sending Patriot missile to Ukraine: अमेरिका ने यूरोपीय समर्थन से यूक्रेन को पैट्रियट एयर‑डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Aug 05, 2025

US sending Patriot missile to Ukraine

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। ( फोटो: X Handle Ukraine Battle Map.)

US sending Patriot missile to Ukraine: भारत से टैरिफ विवाद और रूस से हिंदुस्तान की दोस्ती से झल्लाए अमेरिका ने यूक्रेन को (Ukraine air defense missiles) रूसी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों से बचाने के पैट्रियट मिसाइल सिस्टम ( Patriot missile system Ukraine) भेजने की घोषणा (US sends Patriot to Ukraine) की है। पैट्रियट मिसाइल सिस्टम (Russia warns Patriot deployment) अमेरिका का सबसे उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है। इसकी एक नई पैट्रियट बैटरी पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा की लागत आती है। दरअसल पैट्रियट (MIM‑104 Patriot) एक आधुनिक मोबाइल सतह से वायु रक्षा प्रणाली है जिसे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज Raytheon Technologies से विकसित किया गया है। इसमें राडार, नियंत्रण कक्ष, लॉन्चर और सपोर्ट वाहन शामिल हैं। यह क्रूज़ मिसाइल, विमान और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसैप्ट कर सकता है इसमें मुख्य रूप से PAC‑3 इंटरसैप्टर मिसाइल इस्तेमाल की जाती हैं। ध्यान रहे कि पैट्रियट ने सन 2023 में एक रूसी हायपरसोनिक किंजल मिसाइल गिराई थी।

अमेरिका यूक्रेन भेज रहा है मिसाइल (European allies provide Patriot)

अमेरिका ने यूरोपीय सहयोग प्राप्त होने के बाद पैट्रियट मिसाइल सिस्टम यूक्रेन भेजने का निर्णय किया है। यह सहायता पैकेज लगभग 50,000 करोड़ रुपये का था, जिसमें कई एयर डिफेंस सिस्टम और इंटरसैप्टर्स शामिल थे। यूरोपीय देशों जैसे जर्मनी, नार्वे और स्वीडन ने भी पैट्रियट बैटरियां यूक्रेन को देने की घोषणा की है।

रूस की चेतावनी

रूस ने इस कदम को “उत्तेजना भरा” करार दिया है और चेतावनी दी है कि अगर नाटो NATO कर्मचारी और पैट्रियट सिस्टम यूक्रेन में तैनात होंगे, तो वे रूसी सेना के लिए वैध उद्देश्य बन जाएंगे। यह कदम रूस की तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है।