7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में 2011 के बाद से सबसे भीषण बर्फीले तूफान का अलर्ट, 30 राज्यों में खतरा

US Snow Storm: अमेरिका में ठंड का असर बढ़ रहा है। अब अमेरिकियों के सामने सर्दी के इस मौसम में बर्फीले तूफान के रूप में एक बड़ी चुनौती है।

2 min read
Google source verification
Snow storm in US

Snow storm in US

दुनिया के कई देशों में इस समय काफी सर्दी पड़ रही है। ठंड की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। पर कुछ देशों में तो ठंड के साथ बर्फीले तूफान (Snow Storm) भी लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। अमेरिका (United States Of America) में भी इस समय सर्दी की वजह से लोग पहले से ही परेशान हैं, लेकिन अब उनके सामने एक बड़ी चुनौती आने वाली है। अमेरिका में मौसम विभाग ने दशक के सबसे भीषण बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया है।

30 राज्यों में खतरा

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने कहा है कि देश के मध्य से शुरू हुआ यह बर्फीला तूफान अगले कुछ दिनों में पूर्व की ओर बढ़ेगा। ऐसे में देश के 30 राज्यों में इस बर्फीले तूफान से खतरा है और इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

भारी बर्फबारी का अनुमान

अमेरिका के कई राज्यों ने बर्फीले तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह के दौरान अमेरिका में एक दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है, जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में 2011 के बाद से इस साल सबसे भीषण बर्फबारी हो सकती है। इंडियाना (Indiana) और कंसास (Kansas) राज्यों के कुछ क्षेत्रों में कम से कम 8 इंच तक बर्फबारी हो सकती है। मिसौरी (Missouri), इलिनॉय (Illinois), केंटकी (Kentucky) और वर्जीनिया (Virginia) राज्यों के कुछ हिस्सों में ओले और बर्फीली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.), बाल्टीमोर (Baltimore) और फिलाडेल्फिया (Philadelphia) समेत कई शहरों में भी बर्फबारी से लोगों को परेशानी होगी।

यह भी पढ़ें- न्यूज़ीलैंड ने बदले वीज़ा नियम, भारतीयों को होगा फायदा

आपातकाल की घोषणा

अमेरिकी मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देश के केंटकी, वर्जीनिया, कंसास, अर्कांसस (Arkansas) और मिसौरी राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस बर्फीले तूफान की वजह से मिसिसिपी (Mississippi) और फ्लोरिडा (Florida) जैसे राज्यों में तापमान गिर सकता है।

किस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि मौसम में बदलाव पोलर वोर्टेक्स के कारण हो रहा है, जो कि आर्कटिक के चारों ओर घूमने वाली ठंडी हवा के प्रवाह के कारण पैदा हुई हैं। माना जा रहा है कि 2011 के बाद से अमेरिका में इस साल सबसे ठंडी जनवरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- HMPV वायरस को चीन ने बताया सर्दी की बीमारी, भारत ने कहा – “चिंता की कोई बात नहीं”

6.8 करोड़ लोग होंगे प्रभावित

अमेरिका के मौसम विभाग ने कहा है कि कम तापमान का असर अमेरिका के पूर्वी तट पर भी रहेगा, जहाँ तूफान के जल्द पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर मध्य अमेरिका में रविवार तक करीब 6.8 करोड़ लोगों का दैनिक जीवन में काफी बाधित रहेगा और ड्राइविंग की स्थिति बेहद ही खतरनाक हो सकती हैं। मोटर चालकों के लिए तो मुश्किल और भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- इज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री, ईरान को दिया बड़ा झटका