
US warn Belarus amid Russia-Ukraine War, and shuts embassy in Belarus
आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 6 वां दिन है। इस युद्ध में बेलरूस की भूमिका को लेकर दुनियाभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच अमेरिका ने बेलारूस को चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि रूस की मदद कर रहा बेलारूस को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड़ प्राइस ने ये बयान दिया है। इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा है कि अगले हफ्ते बेलरूस अपने सैनिकों को रूसी सैनिकों की मदद के लिए यूक्रेन भेजेगा। अब अमेरिका की ये चेतावनी रूस के बाद बेलारूस के लिए भारी पड़ सकती है।
अमेरिका ने क्या दी चेतावनी?
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने बयान में कहा, अगर राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको यूक्रेन पर रूस द्वारा किये जा रहे हमले में साथ देते हैं तो बेलारूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। स्पष्ट है अमेरिका बेलारूस के दो स्टैन्ड को लेकर काफी नाराज है। सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की बेलारूस में चल रही थी तब अमेरिका ने मिंस्क में अपने दूतावास को बंद कर दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी बेलारूस के कई बड़े नेताओं को अपने देश में प्रतिबंधित करने का ऐलान किया था।
बेलारूस दे रहा रूस का साथ
गौरतलब है कि बेलारूस रूस के साथ युद्ध में उसका साथ दे रहा है, लेकिन अभी तक संघर्ष में प्रत्यक्ष भाग नहीं लिया है। सोमवार को ही रूस ने बेलारूस की जमीन से यूक्रेन पर हवाई हमला किया था। कीव समेत कई विदेशी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में दावा किया है कि जल्द ही बेलारूस प्रत्यक्ष तौर पर रूस का साथ देता हुआ दिखाई देगा।
बता दें कि सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस-यूक्रेन सीमा पर बातचीत हुई। इस बातचीत का कोई खास नतीजा नहीं निकला था और ये बातचीत दूसरे दौर में भी जारी रहेगी।
Published on:
01 Mar 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
