
Mastermind USA behind Imran Khan's removal from power
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी वजह है उनकी गिरफ्तारी। 5 अगस्त को इमरान को पाकिस्तान की एक निचली अदालत ने तोशाखाना मामले में 3 साल की जेल और 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन की सज़ा सुनाए थी। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया और वो भी इस शर्त के साथ कि अगर इमरान इसका भुगतान नहीं करते तो उनकी जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। सज़ा सुनाने के बाद इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान को इस समय अटक जेल में कैद रखा गया है। पर इमरान की मुश्किलें 5 अगस्त से नहीं, बल्कि पहले से ही शुरू हो गई थी। 10 अप्रैल, 2022 को पीएम पद से छुट्टी के बाद से ही इमरान की मुश्किलें शुरू हो गई थी। पर इमरान की पीएम पद से छुट्टी होना कोई आकस्मिक घटना नहीं थी। हाल ही में इसके पीछे की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है।
इमरान खान को सत्ता से हटाने में अमरीकी साजिश
हाल ही में अमरीका के न्यूज़ आउटलेट द इंटरसेप्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे के अनुसार इमरान को सत्ता से बाहर करने में अमरीकी साजिश थी। इससे पहले इमरान भी इस बारे में ज़िक्र कर चुके हैं, पर हाल ही में द इंटरसेप्ट ने अपने खुलासे से सनसनी मचा दी है।
यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया के तुआल में कुछ घंटों में ही आए दो भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 और 5.1 तीव्रता
अमरीकी साजिश की वजह
हाल ही में द इंटरसेप्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 मार्च 2022 को एक मीटिंग में अमरीकी विदेश विभाग ने रूस और यूक्रेन के युद्ध में अपनी निष्पक्षता साबित करने के लिए पाकिस्तान को गुप्त रूप से इस बात के लिए प्रोत्साहित किया था कि वो इमरान को सत्ता से हटा दे।
अमरीकी साजिश का असर - इमरान की पीएम पद से छुट्टी
इमरान को सत्ता से हटाने के लिए मीटिंग अमरीका में हुई थी और उसमें अमरीकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अमरीका में पाकिस्तानी राजदूत भी मौजूद था। उस मीटिंग में ही इमरान को सत्ता से हटाने की साजिश रची गई और उसके एक महीने बाद ही पाकिस्तान की संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया और उसके समर्थन में ज़्यादा वोट पड़ने से इमरान की पीएम पद से छुट्टी हो गई।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन के ज़ापोरिज़िया पर रूस ने किया मिसाइल अटैक, 2 लोगों की मौत
Published on:
10 Aug 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
