
Al Ahli hospital attack
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग में गाज़ावासी सबसे ज़्यादा पीड़ा भुगत रहे हैं। हमास के इज़रायल पर हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा पर हमले शुरू कर दिए और गाज़ा पर हमले लगातार हो रहे हैं। मंगलवार को गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण हमला हुआ था। अस्पताल पर इस हमले में 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही थी। साथ ही इस हमले में कई लोगों के घायल होने के साथ ही अस्पताल में भी तबाही मच गई थी। इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इज़रायल इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है और इसके सबूत भी पेश कर दिए। अब इस हमले के बारे में अमेरिका (United States Of America) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है।
100-300 लोगों की मौत
अमेरिका की तरफ से हाल ही में जानकारी दी गई है कि गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में 100-300 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दी है।
गाज़ा में हुई सबसे ज़्यादा मौतें
इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक सबसे ज़्यादा मौतें गाज़ा में हुई हैं। हमास के हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा पर हमले बढ़ा दिए और इस वजह से गाज़ा में काफी नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार युद्ध की वजह से मरने वाले 5,000 से ज़्यादा लोगों में से 3,785 से ज़्यादा मृतक गाज़ा के ही हैं।
यह भी पढ़ें- इज़रायल और हमास की जंग के चलते 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत, गाज़ा पर बढ़े हमले
Published on:
20 Oct 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
