
USA Company will produce sun light and sell in night
Sun Light: विज्ञान की इस दुनिया में अब कुछ भी असंभव नहीं। अभी तक सिर्फ एक बात असंभव सी मानी जाती थी किस, दिन और रात होते हैं और इन्हें कोई नहीं बदल सकता, लेकिन अमेरिका ने इसे बदलने का फैसला किया है। दरअसल अमेरिका की एक कंपनी अब रात में भी धूप देगी। यानी वो सूरज की रोशनी को बेचेगी। एक स्टार्टअप कंपनी के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। वहीं हर कोई अब ये जानना चाह रहा है कि आखिर रात में धूप कैसे होगी और कैसे बेची जाएगी।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल कंपनी ने एक विज़न दुनिया के सामने रखा है। इसे कंपनी के CEO बेन नोवाक ने इसी साल अप्रैल में लंदन में अंतरिक्ष ऊर्जा पर आधारित एक सम्मेलन में रखा था। इसके तहत अंधेरा होने के बाद पृथ्वी की सतह पर सौर पैनलों के जरिए सूर्य की किरणों को परावर्तित करना होगा। कंपनी के इस प्रोजेक्ट के मुताबिक नोवाक ने 33 वर्ग फुट के अल्ट्रा-रिफ्लेक्टिव माइलर मिरर से 57 छोटे उपग्रहों को लांच करने का काम किया, जो सूर्य के प्रकाश को सौर फार्मों तक वापस भेज देंगे।
डीप डाइव की रिपोर्ट के मुताबिक ये उपग्रह सतह से 370 मील ऊपर परिक्रमा करते हैं, वहां स्थित सौर ऊर्जा संयंत्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त सूरज की रोशनी दे सकते हैं। अब ये कंपनी रात में अंधेरा होने पर इसे सौर संयंत्रों को बेचेगी। जिसे हर घर तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी ने इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाकर प्रदर्शित किया है। अमेरिकी प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब कंपनी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लग गई है।
Updated on:
12 Sept 2024 01:12 pm
Published on:
12 Sept 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
