
Venezuela mine collapse
वेनेज़ुएला (Venezuela) में हाल ही में एक और खदान में हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हाल ही में वेनेज़ुएला के बोलिवर (Bolivar) प्रांत के पुर्गेटोरियो (Purgatorio) खनन जिले में स्थित एक खदान में यह हादसा हुआ। हादसे के समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। अचानक से ही खदान ढह गई और हड़कंप मच गया। मजदूर इधर-उधर भागने लगे।
4 मजदूरों की मौत
वेनेज़ुएला में हुए इस खदान हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। चारों की मौत खदान के ढहने से मलबे के नीचे दबने से हुई। कुछ मजदूर इस हादसे में घायल भी हो गए।
गैरकानूनी थी खदान
वेनेज़ुएला में जिस खदान में हादसा हुआ वो गैरक़ानूनी थी। वेनेज़ुएला में समय-समय पर गैरकानूनी खदानों में इस तरह के हादसों के मामले सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें- Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता
Published on:
23 May 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
