29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेनेज़ुएला में ढही खदान, 4 मजदूरों की मौत

Venezuela Mine Collapse: वेनेज़ुएला में एक खदान के ढ़हने से हादसा हो गया है। इसमें 4 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Venezuela mine collapse

Venezuela mine collapse

वेनेज़ुएला (Venezuela) में हाल ही में एक और खदान में हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हाल ही में वेनेज़ुएला के बोलिवर (Bolivar) प्रांत के पुर्गेटोरियो (Purgatorio) खनन जिले में स्थित एक खदान में यह हादसा हुआ। हादसे के समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। अचानक से ही खदान ढह गई और हड़कंप मच गया। मजदूर इधर-उधर भागने लगे।

4 मजदूरों की मौत

वेनेज़ुएला में हुए इस खदान हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। चारों की मौत खदान के ढहने से मलबे के नीचे दबने से हुई। कुछ मजदूर इस हादसे में घायल भी हो गए।


गैरकानूनी थी खदान

वेनेज़ुएला में जिस खदान में हादसा हुआ वो गैरक़ानूनी थी। वेनेज़ुएला में समय-समय पर गैरकानूनी खदानों में इस तरह के हादसों के मामले सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें- Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता