
Violence in Tripoli
दुनिया में कब, कहाँ हिंसा भड़क जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ लीबिया (Libiya) की राजधानी त्रिपोली (Tripoli) में भी देखने को मिला। त्रिपोली में सोमवार को देर शाम को दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई। दोनों गुटों के पास हथियार थे और इस वजह से हिंसा ने मंगलवार को भीषण रूप ले लिया। यह हिंसा लीबिया की स्पेशल डिटरेंस फोर्स (Special Deterrence Force) और 444 ब्रिगेड (444 Brigade) के बीच हुआ। दोनों ही फोर्सेज़ लीबिया की सबसे शक्तिशाली मिलिट्री फोर्सेज़ में से है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच चल रही हिंसा अब रुक गई है।
27 लोगों की मौत और 106 घायल
त्रिपोली में स्पेशल डिटरेंस फोर्स और 444 ब्रिगेड के बीच हिंसा की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस वजह से 106 लोग घायल भी हो गए। त्रिपोली के इमरजेंसी मेडिकल सेंटर ने इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में बाढ़ का कहर, पिछले दो हफ्तों में 55 लोगों की मौत
खतरनाक हथियारों का हुआ इस्तेमाल
मंगलवार को दिनभर शहर के अलग-अलग हिस्सों में खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल इस हिंसा में हुआ। इससे पब्लिक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा।
क्या रही हिंसा की वजह?
स्पेशल डिटरेंस फोर्स का एक फैसला हिंसा की वजह बन गया। दरअसल उन्होंने 444 ब्रिगेड के कमांडर महमूद हमज़ा को त्रिपोली के मुख्य मिटिगा एयरपोर्ट पर डिटेन कर लिया। इसी वजह से दोनों फोर्सेज़ में हिंसा भड़क गई। हमज़ा को छोड़ने पर ही हिंसा भी रुक गई।
यह भी पढ़ें- PTI का गंभीर आरोप, कहा - 'इमरान खान को अटक जेल में दिया जा रहा है जहर'
Published on:
16 Aug 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
