5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: किलाउआ ज्वालामुखी फटा और 1,500 फीट से ज़्यादा ऊंचाई तक उछला लावा

सोशल मीडिया पर किलाउआ ज्वालामुखी फटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज्वालामुखी से निकला लावा 1,500 फीट से ज़्यादा ऊंचाई तक उछलता दिख रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 19, 2025

Kilauea volcano's lava

Kilauea volcano erupts, lava fountains soar (Photo - Breaking911 on social media)

सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई वायरल वीडियो सामने आते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर भरोसा नहीं होता। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अमेरिका (United States Of America) के हवाई (Hawaii) में स्थित किलाउआ ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) के फटने का ऐसा नज़ारा दिख रहा है जो काफी हटके और अच्छा दिख रहा है।

1,500 फीट से ज़्यादा ऊंचाई तक उछला लावा

कुछ दिन पहले ही हवाई में स्थित किलाउआ ज्वालामुखी के हलेमा'उमा'उ क्रेटर, जो हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है, में धमाका हुआ। इस धमाके से जिसमें लावा के फव्वारे 1,500 फीट से ज़्यादा ऊंचाई तक उछले और एक पंख के आकार की संरचना बनी। ज्वालामुखी की श्रृंखला दो वेंट्स (उत्तर और दक्षिण) से लावा के फव्वारे निकले। दक्षिण वेंट से निकले लावे का फव्वारा करीब 1,200 फीट ऊंचाई तक पहुंचा, जबकि उत्तर वेंट से निकले लावे का फव्वारा 750 फीट ऊंचाई तक पहुंचा। गैस पिस्टन प्रभाव से दक्षिण वेंट से निकले लावे के फव्वारे की ऊंचाई 1,500 फीट से ज़्यादा पहुंच गई।

खतरे की स्थिति

ज्वालामुखी के फटने से सिर्फ लावा ही नहीं निकलता, बल्कि ऐसी गैसें भी निकलती हैं जिनसे सांस संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लावे के फव्वारे से महीन कांच जैसे टुकड़े भी हवा में उछलते हैं जिनसे त्वचा और आंखों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में इसे दूर से देखना ही सही है। पर्यटकों के लिए सलाह जारी की गई है कि बंद क्षेत्रों से दूर रहे। हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान खुला है, लेकिन जाने से पहले मौसम और गैस स्तर को जांचने की एडवाइज़री जारी की गई है।