
पीएम नरेंद्र मोदी ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर है। अमेरिका में एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी (अमरीका में 13 फरवरी की शाम 4:00 बजे) और भारतीय समयानुसार यह मुलाकात 14 फरवरी को सुबह 2.30 बजे होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। वहीं पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की।
14 फरवरी तड़के 2:30 बजे (अमरीका में 13 फरवरी की शाम 4:00 बजे)- डोनल्ड ट्रंप करेंगे मोदी का स्वागत
तड़के 2:35 बजे- द्विपक्षीय वार्ता
तड़के 3:40 बजे- ट्रंप और मोदी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
तड़के 3:50 बजे- ट्रंप प्रधानमंत्री के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे
ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी मुलाकात है। हालांकि इससे पहले फ्रांस में रात्रिभोज के दौरान उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी जो ‘एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी नेता विवेक रामास्वामी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है।
अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों' के तत्वावधान में लोगों ने वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) में ब्लेयर हाउस के बाहर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगाए। पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों के द्वारा यूनुस के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे हैं।
Updated on:
13 Feb 2025 11:04 pm
Published on:
13 Feb 2025 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
