
Putin plotting against Prigozhin
रूस (Russia) में पिछले कुछ दिन पहले जो हुआ, वो जगजाहिर है। किराये की वैगनर आर्मी (Wagner Army) की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर लीडर्स में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भी टेंशन बढ़ गई थी। दरअसल येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की लीडरशिप में वैगनर आर्मी ने रुसी प्रशासन के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी। इसके बाद वो मॉस्को (Moscow) की ओर भी बढ़ चले थे। इस वजह से पुतिन भी टेंशन में आ गए थे और क्रेमलिन समेत पूरे मॉस्को में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पर अचानक ही वैगनर आर्मी ने अपनी बगावत खत्म कर दी। बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। समझौते के बाद भले ही वैगनर आर्मी की बगावत खत्म हो गई है, पर ऐसा लगता कि पुतिन ने प्रिगोझिन को माफ नहीं किया है।
प्रिगोझिन को मारने की साजिश कर रहे हैं पुतिन
हाल ही में यूक्रेन (Ukraine) के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख किरिलो बुडानोव (Kyrylo Budanov) ने एक बड़ा खुलासा किया है। बुड़ानोव ने खुलासा करते हुए कहा है कि प्रिगोझिन को मारने के लिए पुतिन साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चीन में बारिश से हाल बेहाल, अब तक 15 की मौत
प्रिगोझिन की जान को है खतरा
बुड़ानोव ने बताया कि प्रिगोझिन की बगावत से पुतिन को कमज़ोर समझा गया। इसलिए अब प्रिगोझिन की जान को खतरा है। रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी (FSB) के साथ मिलकर पुतिन इस बात का प्लान बना रहे हैं कि प्रिगोझिन को किस तरह मारा जाए। और बेलारूस में ऐसा करना पुतिन के लिए मुश्किल भी नहीं होगा, क्योंकि लुकाशेंको लंबे समय से पुतिन के दोस्त और समर्थक रहे हैं।
खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए
वहीं अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के एक पूर्व अधिकारी ने भी प्रिगोझिन की जान को खतरा बताया है। इस अधिकारी ने कहा है कि प्रिगोझिन को खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए, क्योंकि पहले भी पुतिन के कई दुश्मनों की रहस्मय तरीके से खिड़की से गिरने की वजह से मौत हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय प्रिगोझिन बेलारूस की राजधानी मिंस्क में एक बिना खिड़की वाले होटल में ठहरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- रूस कर रहा है ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर कुछ खतरनाक करने की तैयारी, ज़ेलेन्स्की ने मैक्रों को दी जानकारी
Published on:
05 Jul 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
